निजी अस्पताल में प्रसव के बाद प्रसूता की मौत

परिजनों ने किया हंगामा*परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
फरेंदा,महाराजगंजनगर पंचायत आनंदनगर के धानीढाला स्थित पाठक हास्पिटल में चिकित्सकों की लापरवाही सामने आई है। गुरुवार की भोर में प्रसव के लिए आई महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। फरेंदा कस्बे में बिना लाइसेंस के अस्पताल चलाए जा रहे हैं, जहां मानकों की अनदेखी की जाती है। ऑन कॉल पर डॉक्टर बुलाकर बिना किसी सुविधा के महिलाओं का आपरेशन कर दिया जाता है। ऑपरेशन के बाद मरीज की जान बिना प्रशिक्षित वार्ड बाय व नर्स के भरोसे छोड़ दिया जाता है। जो नीम हकीम खतरे जान साबित होता है।पर्याप्त सुविधा न होने से मरीज की हालत बिगड़ने पर गंभीर हाल में अस्पताल द्वारा परिजनों को मरीज कहीं और ले जाने की बात कही जाती है ऐसे में मरीज की मौत हो जाती है और अस्पताल प्रशासन मामले में पल्ला झाड़ लेता है। इसी तरह का एक मामला नगर पंचायत आनंदनगर के वार्ड नंबर आठ गांधीनगर निवासी मनीषा के साथ हुई। मनीषा को बुधवार की सुबह प्रसव पीड़ा हुई। परिजन पाठक हास्पिटल में उसे भर्ती कराया। जहां दिन में 11 बजे आपरेशन से बच्ची पैदा हुई। गुरुवार की भोर में करीब चार बजे मनीषा गौड़ की तबियत अचानक बिगड़ गई। और अस्पताल प्रशासन द्वारा मरीज के परिजन को बताया जाता है कि मरीज की हालत गंभीर है जब तक परिजन कुछ समझ पाए इलाज के दौरान मनीषा की मौत हो गई। मनीषा की मृत्यु को लेकर परिजन संग ग्रामीणों ने हंगामा किया। साथ ही अस्पताल प्रशासन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया। सूचना पर चौकी प्रभारी विवेक सिंह एवं उपनिरीक्षक रामशब्द मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उप निरीक्षक विवेक सिंह ने मामले में स्वजन का भी बयान लिया। पुलिस के सामने भी मृतक के स्वजन ने अस्पताल स्टाफ पर घोर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। चौकी प्रभारी विवेक सिंह ने बताया कि मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।