सपा प्रत्याशी डॉक्टर कृष्ण भान सिंह उर्फ किसान सिंह सैंथवार के रोड शो में उमड़ा जन सैलाब,
परतावल
पनियरा विधान सभा 319 के प्रत्याशी डॉक्टर कृष्ण भान सिंह उर्फ किसान सिंह सैंथवार और जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन व विधान सभा अध्यक्ष अमरनाथ उर्फ लल्ला यादव की अगुवाई में विशाल रोड शो निकला इस रोड शो में जनता का अपार समर्थन मिला। यह रोड शो परतावल पार्टी कार्यालय से होते हुए परतावल कस्बा, नेबुइया,जखीरा,मंगलपुर, पटखौली, धरमपुर, लक्ष्मीपुर देउरवा, बरियारपुर, जमुनिया,सिसवा मुंशी, मिर्जापुर पकड़ी, रघुनाथपुर, गोपाला, सियरहीभार, हरपुर, परतावल चौराहा, श्यामदेरवा,बड़हरा,नटवा जंगल, मंगलपुर पनियरा,में कृष्णभान सिंह सैथावर के रोड शो के समर्थन में जनसैलाब दिख रहा था।
रोड शो के दौरान समर्थक गाड़ी के आगे-पीछे झंडा लिए दौड़ते रहे। काफिला जहां से भी गुजरा, अखिलेश और समाजवादी पार्टी जिंदाबाद के नारे गूंजते रहे। घरों की छतों से रोड शो पर फूल बरसाए गए। लोगों ने दुकानों-घरों के गेट पर खड़े होकर आमिर हुसैन, कृष्ण भान सिंह का स्वागत किया। रोड शो के रूट पर पड़ने वाले सभी चौराहों पर थोड़ी-थोड़ी देर के लिए रथ रुकता रहा।इस दौरान विधान सभा के सम्मानित जनता मौजूद रही।