माँ भद्रकाली जुलूस में उमड़ा जनसैलाब। चप्पे चप्पे पर मुस्तैद रही पुलिस निगरानी।
माँ भद्रकाली का विसर्जन शांतिपूर्ण तरीके से हुआ सम्पन्न :- एसओ देवेंद्र सिंह
बृजमनगंज महराजगंज
नगर पंचायत बृजमनगंज कस्बे के फरेंदा रोड स्तिथ माँ भद्रकाली की भव्य मूर्ति स्थापित किया गया था जिसका सोमवार को विसर्जन के लिए विशाल डोला युवाओं ने कंधे पर कस्बे में परम्परागत तरीके से भ्रमण के लिए निकाला। जो फरेंदा रोड से निकल कर, कोल्हुई रोड, रेलवे स्टेशन चौराहा, डाकघर रोड, रेलवे स्टेशन, थाना रोड, गल्लामंडी रोड, सहित सम्पूर्ण कस्बे भ्रमण के बाद उसका रोड स्थित शिवालय पोखरा में शाम करीब छह बजे विसर्जन किया गया। इस दौरान युवाओं ने बड़ी संख्या में डीजे के धुनों पर थिरकते रहे। जिसमें जय माँ भद्रकाली, जय श्री राम जय माता दी के नारों के साथ पूरा क्षेत्र भक्तिमय माहौल में गुंजामय हुआ। इस दौरान परशुराम अखाड़ा में स्थानीय युवाओं ने हैरतअंगेज कारनामे दिखाकर मन मोह लिया। इसके साथ भगवान शंकर और माता पार्वती की भव्य झांकी को भी डोले के साथ कस्बे में निकाला गया। जुलूस में सुरक्षा व्यवस्था में चप्पे चप्पे पर पुलिसकर्मी मुस्तैद रहे। जिसमे पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनील दत्त दुबे, थानाध्यक्ष बृजमनगंज देवेंद्र कुमार सिंह, थानाध्यक्ष चौक अमरेन्द्र कनौजिया, के अलावा सर्किल के सभी एसओ, व महिला थानाध्यक्ष महराजगंज,के अलावा दो बटालियन पीएसी बल, व कई उपनिरीक्षक सहित, महिला व पुरुष कांस्टेबल एंव फायर सर्विस की गाड़ी सुरक्षा हेतु लगाई गई। इस अवसर स्थानीय जनप्रतितिनिधि भी राजनीतिक भवाना से ऊपर उठ कर एक साथ डोले में शामिल हुए जिसमे फरेंदा विधायक बजरंग बहादुर सिंह, वरिष्ठ सपा नेता दिलीप चौधरी, पूर्व जिलापंचायत सदस्य योगेंद्र यादव,
भाजपा नेता राकेश जायसवाल, आशीष जायसवाल, बृजमनगंज व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन जायसवाल, गणेश जायसवाल, राजू जायसवाल, काफी संख्या मे लोग उपस्थित रहे। माँ भद्रकाली शक्ती संगठन के अध्यक्ष रवि वर्मा,उपाध्यक्ष अमित जायसवाल व पंकज श्रीवास्तव,अतुल जायसवाल,करन चौधरी, रिन्कू जायसवाल, प्रिन्स चौधरी,मनोज जायसवाल,सूरज सिंह जयसवाल,लालचंद जायसवाल,
अनिल जायसवाल,बबलू जायसवाल,सौरभ जायसवाल,पेन्टर मोदनवाल,अमन जायसवाल,अन्शू जायसवाल,चन्दा चौरसिया,गोविंद,अशोक वर्मा,अमित मोदनवाल,विट्टू वर्मा,आर्यन जायसवाल, विष्णू ,श्याम, एस पी जायसवाल,मनोज कुमार ,विकास,छोटू ,उजाला, शैलेस कुमार,सुभाष के साथ अन्य सदस्यों की अगुवाई मे प्रतिमा बैठाया जाता है। और उनका विसर्जन दीपावली के चौथे दिन किया जाता है।