संतकबीर नगर

कराटे डिस्ट्रिक्ट चैंपियनशिप में मार्शल आर्ट योद्धाओं का दबदबा बरकरार,6 स्वर्ण 2 रजत एवं 4कांस्य पदक झटके

अपने कोच चंद्र प्रकाश मणि के साथ जीत का प्रदर्शन करते योद्धा मार्शल आर्ट्स के विजयी प्रतिभागी

गोरखपुर।
चौरी चौरा के कमला वाटिका में गोरखपुर कराटे एसोसिएशन द्वारा आयोजित फर्स्ट वर्ल्ड मॉडर्न सोतोकान कराटे डिस्ट्रिक्ट चैंपियनशिप मैं योद्धा मार्शल आर्टस के भारतीय शौर्य कला खिलाड़ियों ने अपनी कला का जोरदार प्रदर्शन किया।कई टीमों को पछाड़ते हुए मार्शल आर्ट योद्धा सेकंड रनर रहे और कुल 12 मेडल हासिल किया।
सोमवार को चौरी चौरा मैं आयोजित इस चैंपियनशिप में पूर्वांचल की 8 टीमों ने हिस्सा लिया।मुख्यतः काता और फाइट पर आधारित इस प्रतियोगिता में प्रतियोगियों ने अपनी अपनी कला का प्रदर्शन किया,गोरखपुर कराटे एसोसिएशन इस प्रतियोगिता में ऑलओवर चैंपियन रही। योद्धा मार्शल आर्ट्स की ओर से टीम के मुख्य कोच चंद्र प्रकाश मणि त्रिपाठी एवं अनुराग कुमार गौड़ के नेतृत्व में 12 मार्शल आर्ट योद्धाओं ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और फाइट में अपनी कला का जोरदार प्रदर्शन करते हुए फाइट मे 12 मेडल हासिल किया।फाइट में रचित राय याशिता राय सत्य प्रकाश पटेल सुमित कुमार चारवी राय आरना गोयल स्वर्ण पदक अरनव राय प्रति गुप्ता ने रजत पदक हासिल किया तथा अर्थोव राय सानवी राय अमित कुमार राय सूरज कुमार ने कांस्य पदक हासिल किया।
टीम मैनेजर की भूमिका में हितु लता गोस्वामी रही ।
खिलाड़ियों के पदक हासिल करने पर योद्धा मार्शल आर्ट्स के अध्यक्ष श्याम किशुन, वरिष्ठ पत्रकार धर्मेंद्र कुमार पांडे पूर्व महापौर डॉक्टर सत्या पांडे पर्यावरण कार्यकर्ता संतोष मणि त्रिपाठी पूर्व जनपद न्यायाधीश आर के त्रिपाठी पूर्व पार्षद अरविंद चौरसिया जमशेद जिद्दी सुप्रसिद्ध भोजपुरी लोक गायक मनोज मिश्र मिहिर आदि ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!