गोरखपुर
परिवारिक कहासुनी के वजह से फांसी लगाकर विवाहित युवती ने आत्महत्या की

धर्मेंद्र साहनी, कैंपियरगंज गोरखपुर। आज दिनांक 912 2022 को थाना कैंपियरगंज के ग्राम ठाकुरनगर टोला मौली पुरवा में पूनम पत्नी अजीत उर्फ वकील साहनी परिवारी कासुनी के वजह से फांसी लगाकर आत्महत्या की कर ली जिसकी सूचना के जरिए आरती सेट से मिलने पर मौके पर कैंपियरगंज पुलिस पहुंचकर पंचनामा की कार्रवाई की जा रही है कानूनी व्यवस्था को लेकर समस्या नहीं है घटना पर मौके पर तहसीलदार कैंपियरगंज यस आई राकेश सिंह चौकी इंचार्ज करमैनी घाट प्रभात सिंह होमगार्ड राजेंद्र चौबे मयफोर्स मौजूद रहे