बृजमनगंज महराजगंज।
विधानसभा 315 फरेंदा से दावेदारों को टिकट न मिलने से कुछ दावेदार नाराज चल रहे थे जिससे ऐसी उम्मीद लगाई जा रही थी कि नराज दावेदार पार्टी के समर्थन में नही उतरेंगे। जिससे पार्टी को भारी नुकसान होने की संभावना बढ़ गयी थी। लेकिन अब टिकट के दावेदार सपा के मंच, जनसभा, व चौपाल मे नज़र आने से मुकाबला काफी दिलचस्प होने के साथ पार्टी को लाभ मिलता नज़र आने लगा है। सपा प्रत्याशी शंखलाल मांझी को खुला समर्थन देने के साथ ही क्षेत्र भर में जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया। प्रमुख टिकट के दावेदारों में रहे पूर्व विधायक विनोद मणि तिवारी, वरिष्ठ सपा नेता सैयद अरशद, अमित चौबे, डॉ राजेश यादव, विजय बहादुर चौधरी, बेचन निषाद, परशुराम निषाद,व अन्य दावेदारों के अलावा जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राकेश यादव, रफीक भाई, राहुल शर्मा, व अन्य ने अब पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में गांव गांव जाकर शंखलाल मांझी के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे है। जिससे पार्टी को मजबूती मिलती हुई दिखाई दे रही।