मारुति एवं डंफर में हुई भिडंत को लेकर मारपीट कई घायल,
परतावल
महराजगंज जनपद के श्यामदेउरवा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत मलमलिया उर्फ सिरसिया में मारुति कार एवं डंफर में भिड़ंत हो गयी। जिसमे देखते ही देखते मामला पूरा गर्म हो गया और मारपीट शुरू हो गई।जिसमें दोनो पक्षो को मिलाकर लगभग आधा दर्जन घायल हो गये।मौके पर पहुँची पुलिस ने बड़ी मशक्कत से मामले को शांत कराया और चार लोगों को श्यामदेउरवा थाने लाकर पूछताछ शुरू कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मलमलिया उर्फ सिरसिया के पास पनियरा परतावल रोड निर्माण का कार्य कर रहा डंफर मिट्टी गिरा रहा था और गाड़ी पीछे कर रहा था तभी पीछे से आ रही मारुति कार से उसकी भिड़ंत हो गयी जिसके बाद मारुति चालक डंफर ड्राइवर को मारने लगा तो वह बगल के दुकान में जा घुसा वहाँ दुकान मालिक इंद्राशन पासवान ने बीच बचाव किया तो उनसे भी कहासुनी हो गयी और देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गयी । उसके बाद दर्जनों की सख्या में गांव के कुछ दबंग किस्म के लोग आए और इंद्राशन कि दुकान को छतिग्रस्त कर दिया तथा दुकान का सारा सामान बाहर फेंक दिया और गाली गलौज के बाद जबरजस्त मारपीट शुरू हो गई जिसमे एक पक्ष के फरहद खान पुत्र वकील खान को चोट लग गई एवं कार में सवार बबलु खान एवं एजाज खान को भी चोटें आईं हैं वही दूसरे तरफ के इंद्राशन पासवान ,रामभवन, राहुल पुत्र इंद्राशन एवं भोलू पुत्र इंद्राशन को भी चोटें आई है।
इसकी जानकारी किसी ने श्यामदेउरवा पुलिस को फ़ोन से दे दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने काफी मसक्कत के बाद मामले को शांत कराते हुए ऐतिहात के तौर पर काफी मात्रा में पुलिस पहुँच गयी और चार लोगों को उठाकर थाने लायी और पूछताछ शुरू कर दिया।
इस सम्बंध में इस्पेक्टर श्यामदेउरवा आनंद कुमार गुप्ता से पूछे जाने पर बताया कि मारपीट की सूचना पर पुलिस को मौके पर Bभेजा गया था मामले को शान्त करा दिया गया है कुछ को थाने लाकर पूछताछ की जा रही अगर तहरीर मिलती है तो कार्यवाही की जायेगी।