अनियंत्रित मैजिक डिवाइडर से टकराई कई घायल
परतावल /श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के अमवा चौराहे पर सोमवार की दोपहर दो बजे परतावल गोरखपुर की तरफ जा रही टाटा मैजिक अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें कुछ लोगों को हल्की चोटें आई और वह घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार परतावल से गोरखपुर तरफ जा रही टाटा मैजिक गाड़ी संख्या UP53 CT 5925 अमवा के समीप पलट गई स्थानीय लोगों ने बताया कि टाटा मैजिक का पट्टा टूटने की वजह से मैजिक अनियंत्रित हो गई रोड के पूरब लाइन से डिवाइडर क्रॉस करते हैं पश्चिम लेन की तरफ गड्ढे के पास जाकर पलट गई गनीमत यह रही कि इसमें किसी को गंभीर चोटें नहीं आई हैं घायल व्यक्ति की पहचान मोलई उम्र 50 वर्ष ग्राम पटखौली तिवारी थाना घुघली के रूप में हुई मैजिक पलटने का वक्त स्थानीय लोगों ने बताया कि मैजिक में दस लोग के करीब सवार थे कुछ लोगों को हल्की छोटे आई है।कुछ घायल निजी अस्पताल में अपना इलाज के लिए चले गए सूचना पाकर मौके पर पहुंची श्यामदेउरवा पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया स्थानीय लोगों की मदद से मैजिक को सीधा कर दिया गया।