दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जन जागरूकता में उच्च शिक्षा संस्थानों की प्रमुख भूमिका
महराजगंज में भाषण, निबंध, प्रश्नोत्तरी एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन
महाराजगंज lसड़क पर बढ़ती दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जन जागरूकता में उच्च शिक्षा संस्थानों की प्रमुख भूमिका होती है इसी क्रम में जवाहरलाल नेहरू स्मारक पीजी कॉलेज महराजगंज में रोड सेफ्टी क्लब का गठन किया गया है जिसकी संयोजिका डा नंदिता मिश्रा को बनाया गया है छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के प्रति सजग करने तथा सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु महाविद्यालय में रोड सेफ्टी क्लब के तत्वावधान में भाषण, पोस्टर, निबंध, एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को किया गया। महाविद्यालय के सक्सेना सभागार में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में कुल 12 प्रतियोगियों ने प्रतिभाग किया इसके निर्णायक मंडल में डॉ धर्मेंद्र कुमार सोनकर, दिवाकर सिंह, डा राणा प्रताप तिवारी रहेl भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रितिका पटेल बीए तृतीय सेमेस्टर द्वितीय पुरस्कार सत्य प्रकाश द्विवेदी बीए तृतीय सेमेस्टर तृतीय पुरस्कार शिवांगी प्रजापति बीए तृतीय सेमेस्टर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता 25 छात्रों ने प्रतिभाग किया इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के सदस्य राहुल कुमार सिंह ,अनिल कुमार सिंह, डॉ पीयूष कुमार जायसवाल रहें, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राज त्रिपाठी बीए तृतीय वर्ष पंचम सेमेस्टर द्वितीय स्थान 3 प्रतियोगियों के समान नंबर रहे जिसमें सत्य प्रकाश द्विवेदी शिल्पा विश्वकर्मा एवं ज्योति तृतीय स्थान पल्लवी गौड़ ने प्राप्त किएl पोस्टर प्रतियोगिता में 8 छात्रों ने प्रतिभा या इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के सदस्य डॉ विजय आनंद मिश्र, विजय शंकर सिंह, डॉ ज्योत्सना पांडेय रहे प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पल्लवी वर्मा बीए पंचम सेमेस्टर द्वितीय स्थान दीपिका पटेल तृतीय सेमेस्टर तृतीय स्थान आकृति प्रजापति बीए पंचम सेमेस्टर निबंध प्रतियोगिता में कुल 12 छात्र /छात्राओं ने प्रतिभाग किया इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के सदस्य गुलाबचंद डॉ नेहा एवं सुनील कुमार तिवारी रहेl इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रितिका पटेल बीए तृतीय सेमेस्टर द्वितीय पुरस्कार नाजमीन खातून पंचम सेमेस्टर तृतीय पुरस्कार शिवांगी प्रजापति बीए पंचम सेमेस्टर रही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला नोडल अधिकारी दिवाकर सिंह ने कहा कि कि दुनिया में सर्वाधिक दुर्घटना में मरने वालों की संख्या भारत में है ऐसे में हम को ज्यादा सजग और जागरूक रहने की जरूरत है राजनीति शास्त्र विभाग अध्यक्ष राहुल कुमार सिंह ने कहा कि सड़क नियमों का पालन करने से न केवल दुर्घटना को रोका जा सकता है वरन उससे होने वाली राष्ट्रीय क्षति को भी कम किया जा सकता है अपने संबोधन में डॉ राणा प्रताप तिवारी ने कहा कि महाविद्यालयों में छात्रों को सड़क सुरक्षा नियमों से अवगत होने से समाज को बड़ा लाभ मिलेगा और दुर्घटनाएं कम होगी कार्यक्रम के अंत में रोड सेफ्टी क्लब की संयोजिका डॉ नंदिता मिश्रा ने कहां की शासन एवं उच्च शिक्षा विभाग की नीतियों के अनुरूप छात्रों में जागरूकता का प्रसार होने से दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है इसके लिए महाविद्यालय में रोड सेफ्टी क्लब का गठन किया गया है जिसमें छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों की सक्रिय भूमिका है अंत में उन्होंने निर्णायक मंडल के सभी सदस्यों प्रतिभागी छात्रों को धन्यवाद ज्ञापित कियाl