दुकानदारों व पटरी व्यवसायियों की समस्याओं को लेकर महेश गुप्ता ने सौंपा ज्ञापन
धीरज वर्मा
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल नगर कमेटी निचलौल प्रतिनिधि मंडल ने आज शुक्रवार को 3 सूत्रीय मांग पत्र नगर अधिशासी अधिकारी निचलौल को सौंप कर निम्न बिंदुओं पर ध्यान आकृष्ट कराया साथ ही इन समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने की मांग किया l
1● कस्बे के व्यापारियों की दुकान पर कस्टमर अगर मोटरसाइकिल एवं कार लेकर कोई समान खरीदारी के लिए आता है तो उसके गाड़ी के चालान प्रशासनिक अफसरों के द्वारा अतिक्रमण दिखाकर कर दिया जा रहा है ,इस कार्रवाई पर कड़ा विरोध दर्ज कर व्यापार मंडल मांग करती है कि आपके द्वारा त्वरित समस्या समाधान के लिए सड़क के किनारे पेंट द्वारा मार्किंग करा कर एक सीमा निर्धारित किया जाए
2● पटरी व्यवसायियों को नगर पंचायत द्वारा जगह आवंटन के सामने बड़ी नाली होने के कारण व्यवसाय प्रभावित हो रहा है इसलिए व्यापार मंडल मांग करती है कि अति शीघ्र नाली के ऊपर सीलपट डलवाने का कार्य किया जाए जिससे व्यापार सुचारू रूप से चल सके l
3● कस्बों के अंदर प्रत्येक सप्ताह फागिंग कराने की अनिवार्यता के बावजूद फागिंग नहीं हो रहा है व्यापार मंडल मांग करती है कि नगर कस्बों के अंदर फागिंग करवाने की गारंटी एवं नालियों में दवा छिड़काव की भी व्यवस्था तुरंत प्रभाव से सुनिश्चित किया जाएl। प्रतिनिधिमंडल में सामिल अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष महेश गुप्ता, संगठन मंत्री पवन मद्धेशिया एवं वरिष्ठ महामंत्री अमित कुमार ओझा इत्यादि लोग सामिल रहे l