शिक्षामित्रों के कल्याण हेतु महायज्ञ 16 से

एनडीटीवी 24 टीम
गोरखपुर। गोरखपुर जनपद में रविवार को बेसिक शिक्षा आफिस के प्रांगण में महन्त राजू दास शिक्षा मित्र उत्थान समिति की जिलाध्यक्ष श्रीमती मीरा सिंह एवं महामंत्री प्रमोद कुमार एवं विशेष सचिव श्रीमती रीता मिश्रा के देख रेख में शिक्षामित्र के भविष्य को देखते हुऐ श्री राजू दास उत्थान शिक्षामित्र मंच के बैनर तले गोरखपुर के समस्त पदाधिकारी एवं आम शिक्षामित्र भाई बहनों की एक बैठक आहूत की गयी । यह बैठक जिला संरक्षक पिंटू गौतम एवं मीडिया प्रभारी अमित कुमार सिंह के देख रेख में बैठक सम्पन्न करायी गयी बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष श्रीमती मीरा देवी ने कहा कि यज्ञ के माध्यम से जटिल से जटिल कार्य संम्पन्न होते है फिर शिक्षामित्र के समस्या का समाधान क्यों नही होगा । महंथ राजू दास जी ने हम लोगों के कल्याण हेतु अयोध्या में विशाल महायज्ञ का आयोजन 16 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक आयोजन किया है इस महायज्ञ में पूरे प्रदेश के शिक्षामित्र में जुड़ रहे हैं। ।
इस बैठक में कुसुम मौर्या(पिपरौली),बृजबाला सिंह(पाली),अमिता पाण्डेय(खजनी),वासोदत्ता मिश्रा(खजनी),प्रवीण कुमार(पाली),प्रमोद मणि त्रिपाठी(देवरिया) मण्डल प्रभारी अफजल हुसैन(देवरिया) सुनीता देवी(पाली) आदि लोग उपस्थित रहे हैं।।