महराजगंज एसपी ने थाने का किया निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश
महराजगंज/पनियरा
आज एसपी प्रदीप गुप्ता ने पनियरा थाने का वार्षिक निरीक्षण किया ।इस दौरान एसपी ने अंडर ट्रेनिंग दरोगा संजय यादव से पिस्टल का लाक खुलवाए और बन्द करवाया। जिसमें संजय यादव सफल हुए ।
एसपी ने थाने के विभिन्न चीजों का की गहनता से जानकारी प्राप्त करते हुए पुलिस के समक्ष उत्पन्न समस्याओं से भी अवगत हुए और एसपी ने थाने के कंप्यूटर कक्ष मालखाना, पुरुष हवालात ,महिला हवालात महिला शौचालय ,असलहा ,अभिलेखों को देखा बैरक की मरम्मत कराने का सख्त निर्देश दिया।
थाना परिसर में जर्जर भवन की नीलामी कर न्यू निर्माण कराने को कहा। परिसर में एआरटीओ की रखी गाड़ियों को डिस्पोजल करने को कहें। फोरेंसिक स्टूमेंट की जांच किट और सामानों का प्रयोग करें। जीपी लिस्ट का गहन अध्ययन किया। साफ-सफाई का भी अवलोकन किया ।
इसके संबंध में इंस्पेक्टर संजय कुमार मिश्र से थाना के विभिन्न मामलों के बारे में जानकारी ली क्षतिग्रस्त शौचालय के नवीकरण का निर्देश दिया । एसपी ने आगामी चुनाव के मद्देनजर 107 /16 व अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई वारंटीओं की गिरफ्तारी लंबित मामलों का निस्तारण व अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस गश्त तेज करने का निर्देश दिया।