महराजगंज जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार को उनके आवास पर दी गई बिदाई
महराजगंज/ जिलाधिकारी श्री सत्येन्द्र कुमार को सादे समारोह में जिलाधिकारी आवास कार्यालय पर विदाई दी गई। सभी लोगों ने जिलाधिकारी को बेहद सफल कार्यकाल के लिए बधाई व धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने जिलाधिकारी को माला पहनाकर उनके सहयोग व निर्देशन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा ने भी राजस्व विभाग की ओर से जिलाधिकारी महोदय को बुद्ध की प्रतिमा भेंट की। उन्होंने लगातार मार्गदर्शन व सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और नए दायित्वों के लिए सभी की ओर से शुभकामना प्रेषित किया। इस अवसर जिला विद्यालय निरीक्षक, परियोजना निदेशक, कोषाधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, ए.आर. कॉपरेटिव, जिला सूचना अधिकारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके कार्यकाल के लिए धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। जिलाधिकारी ने सबका आभार व्यक्त करते हुए सबके उज्ज्वल भविष्य की कामना प्रकट की। उन्होंने अपने निजी स्टाफ की सेवा के लिए उनको भी धन्यवाद ज्ञापित किया।