Ndtv24 Newsउत्तरप्रदेशठूठीबारीनिचलौलनौतनवापनियरापरतावलमहाराजगंज

शिब्बन लाल सक्सेना की मूर्ति पर अवैध अतिक्रमण को लेकर पत्रकारों में आक्रोश, जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब की बैठक सम्पन्न

महराजगंज। नगर के सक्सेना चौराहे पर स्थित इतिहास पुरुष शिब्बन लाल सक्सेना की मूर्ति के रख-रखाव और अवैध अतिक्रमण को लेकर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब की एक अहम बैठक बुधवार को जनपद कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में नगरपालिका प्रशासन से मूर्ति की सफाई और अतिक्रमण हटाने की मांग उठाई गई।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष अजय श्रीवास्तव ने कहा कि शिब्बन लाल सक्सेना जनपद की पहचान हैं और नगर का यह मुख्य चौराहा उनके नाम से ही जाना जाता है। लेकिन प्रशासन द्वारा मूर्ति की उपेक्षा असंतोषजनक है। पत्रकारों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि मूर्ति के आसपास फ्लेक्स और बैनर लगाकर अवैध अतिक्रमण किया जा रहा है, जो किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं है।

बैठक में पत्रकारों के हितों और जिम्मेदारियों पर भी चर्चा की गई। महामंत्री विनय नायक ने कहा कि क्लब के चारों तहसील अध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि स्थानीय इकाईयों द्वारा रचनात्मक कार्यों को बढ़ावा दिया जाए और निष्पक्ष पत्रकारिता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने जोर देकर कहा कि पत्रकारों को जनता और प्रशासन के बीच अपनी भूमिका को जिम्मेदारीपूर्वक निभाना होगा।

बैठक में वरिष्ठ पत्रकार दीपक शरण श्रीवास्तव, शैलेश पाण्डेय, विपिन श्रीवास्तव, जितेंद्र बहादुर शाही, विनोद गुप्ता, अतुल जयसवाल, जाकिर अली, प्रभात जयसवाल, विकास रौनियार, प्रदीप गौड़, सुनील पाठक, परमेश्वर गुप्ता, राजकेश्वर, इनमुलाह, सतेंद्र मणि, आकाश त्रिपाठी, अजय पटेल, कृष्ण कुमार पांडेय, हरिप्रकाश पांडेय, विश्वामित्र मिश्रा, राकेश प्रजापति, मुराद अली सहित काफी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!