उत्तरप्रदेशमहाराजगंज
प्रेमी युगल ने मंदिर में रचाई शादी,

राम प्रवेश उपाध्याय
परतावल/महराजगंज
महराजगंज जनपद के श्यामदेउरवां थाना गेट पर स्थित मंदिर में सोमवार को एक प्रेमी युगल ने परिजनों के उपस्थिति में शादी रचाई। प्रेमी युगल में युवक की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत महम्मदा निवासी गिरीश प्रसाद के पुत्र मंजेश के रूप में हुई। वहीं युवती की पहचान उसी गांव के रामकिशुन की पुत्री गुड़िया के रूप में हुई। दोनो के परिजनो ने बताया कि युवक एवं युवती के बीच पिछले कई वर्षों से प्रेम प्रसंग का मामला चल रहा था। इसकी जानकारी दोनों के परिजनों को हुई। दोनों परिजन आपस मे बैठकर मेल-मिलाप कर लिया गया और आपसी रजामंदी से दोनो का शादी करा दिया गया।