लोहियानगर ने छत्रपति शिवाजी नगर को पांच विकेट से हराया।
लोहियानगर ने छत्रपति शिवाजी नगर को पांच विकेट से हराया।
बृजमनगंज महराजगंज
बृजमनगंज नगर पंचायत के पूर्व समाजसेवी एंव कॉपरेटिव के पूर्व चेयरमैन रहे स्व. राधेश्याम जायसवाल व उनकी पत्नी पूर्व ग्राम प्रधान शाहाबाद स्व. कमला देवी की स्मृति में महात्मा गांधी इंटर कालेज के मैदान में लगातार दूसरे साल कमलादेवी राधेश्याम मेमोरियल क्रिकेट मैच खेला जा रहा है। इसी क्रम में आज तीसरे दिन सोमवार को चार मैच विभिन्न टीमों के बीच खेला गया। जिसमें पहले मैच में छत्रपति शिवाजी नगर की टीम ने पहले खेलते हुए 32रन बनाए जिसके जवाब में लोहिया नगर वार्ड की टीम ने 33रन बनाकर छत्रपति शिवाजी नगर को पांच विकेट से हराया। जबकि दूसरे मैच में महात्मा गांधी नगर ने अंबेडकर नगर को सात रन से हराया। तीसरे मैच में वार्ड अहिल्या बाई नगर ने वार्ड आजाद नगर की टीम को चार रन से हराया। वहीं वार्ड स्वतंत्रता सेनानी नगर ने वार्ड महंत अवेद्यनाथ नगर को छह विकेट से हराकर जीत हासिल किया।विजेता वार्ड स्वतंत्रता सेनानी नगर से अभिलाष जायसवाल, महात्मा गांधी नगर से मेराज, लोहिया नगर से यश जायसवाल व वार्ड अहिल्या बाई नगर से आशीष को मैन आफ द मैच का पुरस्कार नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जायसवाल ने दिया।इस अवसर पर सभासद जेपी गोड, मनोज जायसवाल, विनोद जायसवाल,
झीनक विश्वकर्मा, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।