मुख्य अभियंता कार्यालय कार्य दिवस के नौंवे दिन भी तालाबंद,जिला व पुलिस प्रशासन बेखबर

–उत्तर प्रदेश शासन व प्रशासन भ्रष्ट मुख्य अभियंता गोरखपुर के गैर संवैधानिक कृत्यों पर मूकदर्शक
- भ्रष्टाचार के विरुद्ध 778 दिनों से प्रचलित सत्याग्रह संकल्प को विफल करने का षड्यंत्र जारी
गोरखपुर। भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस का दावा करने वाली मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के गृह नगर गोरखपुर में लोक निर्माण विभाग में सीएजी रिपोर्ट आधारित कारित भ्रष्टाचार में संलिप्त आर.बी सिंह मुख्य अभियंता गोरखपुर द्वारा शासकीय प्रशासकीय तंत्र के मिलीभगत से 778 दिनों से प्रचलित सत्याग्रह संकल्प पर बैठे सत्याग्रहियों को मानसिक व सामाजिक आघात पहुंचाते हुए बगैर किसी आधिकारिक सूचना के मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग कार्यालय गोरखपुर के परिसर में 5 अक्टूबर 2021 से प्रचलित सत्याग्रह संकल्प पर बैठे सत्याग्रहियों को जबरन बेदखलकर सार्वजनिक मार्ग पर बैठने को विवश किए जाने के विरुद्ध प्रेषित प्रथम सूचना रिपोर्ट पर शासकीय प्रशासकीय तंत्र की खामोशी इस बात को प्रमाणित करती है कि कैग रिपोर्ट आधारित कारित भ्रष्टाचार में संलिप्त आरोपी अभियंताओं के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करने में पूर्णतया विफल है जिसके परिणाम स्वरुप पूर्वाग्रह से ग्रसित शासकीय प्रशासकीय तंत्र के साथ-साथ जिला व पुलिस प्रशासन के मिली भगत से भ्रष्ट मुख्य अभियंता आर.बी. सिंह द्वारा सत्याग्रहियों के साथ अमर्यादित आचरण व भाषा का प्रयोग कर कार्यालय परिसर से दिनांक 21 अगस्त 2023 से वर्तमान समय तक जबरन बेदखल कर, कार्यालय कार्य दिवस में कार्यालय के मुख्य द्वार को ताला बंद कर कार्यालय का अभिलेख में संचालन किया जा रहा है जो अद्वितीय व हास्यप्रद है। उपरोक्त बातें सत्याग्रह स्थल पर बैठे संगठन के महानगर मंत्री शमशेर जमा खान ने तीव्र प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही।