परतावल में पार्टी कार्यालय पर लटकता मिला ताला,
चुनाव समाप्त होते ही कार्यालय और जनता का छोड़ा साथ
परतावल/महराजगंज।
महराजगंज जनपद के 319 पनियरा विधानसभा क्षेत्र परतावल में सभी राजनीतिक दलों ने अपना- अपना चुनावी कार्यालय बना रखा था। मतदान से पहले सभी कार्यालयों में हजारों की भीड़ इकट्ठी होती थी लेकिन जैसे ही तीन तारीख को मतदान समाप्त हुआ उसके अगले ही दिन कार्यालयों पर मायूसी छा गई। जिन कार्यालयों पर कभी सैकड़ो व्यक्तियों की भीड़ लगी रहती थी वहा दर्जन भर लोग भी दिखाई नही दिए।
भाजपा प्रत्याशी के कार्यालय पर जनता दरबार चल रहा था । विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह लोगो से चुनाव की समीक्षा के साथ साथ उनकी समस्याएं भी सुन रहे थे तो वहीं कांग्रेस कार्यालय पर ताला लटका हुआ था। सपा व बसपा कार्यालय पर कुछ समर्थको की भीड़ देखने को मिली। जनता के सुख दुख में कंधे से कंधा मिलाकर चलने का वादा करने वाले प्रत्याशी अब मतगणना का इंतजार करने में लगे है। शायद अब जनता की याद उन्हें पांच वर्ष बाद ही आएगी।