साहित्यकार प्रोफेसर दरवेश सिंह का निधन
पीजी कॉलेज में शोक सभा के बाद महाविद्यालय में शोकावकाश
ललित साहित्य और निबंध लेखन के मर्मज्ञ थे डॉ.दरवेश: डा.मिश्र
महाराजगंज l जवाहरलाल नेहरू पीजी कॉलेज महाराजगंज में हिंदी विभाग के उपसर्ग के रूप में लगभग 40 वर्षों तक सेवा देने के बाद और सेवानिवृत होने के बाद निरंतर लेखन कार्य से जुड़े रहने वाले लगभग 75वर्षीय डॉक्टर दरवेश सिंह का बुधवार का सुबह के एम सी अस्पताल में निधन हो गयाl डॉक्टर दरवेश सिंह के निधन की सूचना पाकर नगर बहुत सारे उनके शुभचिंतकों ने उनके आवास पहुंचकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी lइसके पश्चात मऊपाकड़ स्थित श्मशान घाट पर उन्हें उनके छोटे भाई नीरज सिंह के पुत्र ने मुखाग्नि दी l विगत डेढ़ माह से सेवा लगातार बीमार चल रहे थे अभी लखनऊ के जीएमसी अस्पताल में उनका ऑपरेशन भी हुआ था l वे अपने पीछे पत्नी और दो विवाहित पुत्रियों को छोड़ गए है l
उनके निधन की सूचना पाकर उनके अंतिम संस्कार में पीजी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ महेश मणि त्रिपाठी प्रोफेसर इनामुल्लाह सिद्दीकी डॉक्टर घनश्याम शर्मा प्रोफेसर जय सिंह प्रोफेसर चंद्रिका प्रसाद शर्मा डॉक्टर परशुराम गुप्त पीजी कॉलेज के प्रबंधक डॉक्टर बलराम भट्ट प्राचार्य डॉक्टर अजय कुमार मिश्रा श्रवण कुमार पटेल संतोष श्रीवास्तव डॉक्टर शांति शरण मिश्रा प्रणय कुमार गौतम राजीव द्विवेदी सहित सैकड़ो लोगों ने उन्हें अंतिम संस्कार के दौरान अपनी श्रद्धांजलि दी l
सामाजिक संस्था सिटीजन फोरम के अध्यक्ष डॉक्टर आरके मिश्र की अध्यक्षता में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए डॉक्टर आरके मिश्रा ने कहा कि डा दरवेश सिंह एक प्रतिभाशाली साहित्यकार थे, वे ललित साहित्य के मर्मज्ञ थे,आचार्य रामचंद्र शुक्ल की परंपरा में उनके बाद डा दरवेश को उनकी परंपरा का संवाहक निबंधकार माना गया है उनके निधन से महाराजगंज का साहित्य परिवार दुखी हैl डॉक्टर दरवेश ने “भाव चिंतन” और “विजन वन की सूर्यमुखी”नमक दो निबंधात्मक पुस्तक लिखी थी जिसमें भाव चिंतन राष्ट्रीय स्तर पर सराही गई थी l
श्रद्धांजलि सभा में विजय बहादुर सिंह विमल कुमार पांडे कृष्ण मोहन अग्रवाल आत्माराम गुप्त दिलीप कुमार शुक्ला महिंद्रानंद जयसवाल गणेश शंकर श्रीवास्तव विजय कुमार पांडेय सुनील कुमार मिश्रा सहित दर्जनों वक्ताओं ने दो दरवेश सिंह को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।
__________________
पीजी कॉलेज में आयोजित हुई शोक सभा, महाविद्यालय में रहा शोकावकाश
स्थानी जवाहरलाल नेहरू पीजी कॉलेज में लगभग 40 वर्षों तक सेवा देने के बाद डॉक्टर दरवेश सिंह के असमिक निधन पर एक शोक सभा का आयोजन प्रबंधक डॉक्टर बलराम भट्ट प्राचार्य कुमार मिश्रा की उपस्थिति में संपन्न हुआ जिसमें डॉक्टर दरवेश सिंह जी को श्रद्धांजलि देते हुए प्रबंधक डॉक्टर बलराम भट्ट ने कहा कि दो दरवेश एक कुशल शिक्षक रहे उनके पढ़ाई हुए बहुत सारे शिष्य बड़े-बड़े पदों पर विद्यमान हैं उनकी लेखन क्षमता बेहद समृद्ध साली थी जिसके कारण वह सदैव याद किए जाएंगे l राजा डॉक्टर अजय कुमार मिश्रा डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार सोनकर प्रो उमेश प्रसाद यादव राहुल कुमार सिंह दिवाकर सिंह विजय डॉक्टर विजयआनंद मिश्र सिद्धार्थ नाथ शुक्ला गोपाल सिंह छट्ठू यादव डॉ पीयूष कुमार जयसवाल डॉक्टर शांतिशरण मिश्र श्रवण कुमार पटेल संतोष राव सन्तोष श्रीवास्तव हरिओम मद्धेशिया अमित त्रिपाठी सूरज प्रकाश सुनील त्रिपाठी आदमी लोकसभा और श्रद्धांजलि सभा में दो दरवेश सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया l