उत्तरप्रदेशक्राइममहाराजगंज
पुलिस चौकी से महज 50 मीटर की दुरी पर खुलेआम पिलाई जा रही है शराब, पुलिस प्रशासन मौन।
अतहर अली
बागापार / महराजगंज सदर के बागापार सरकारी शराब की दुकान के पास ही खुलेआम शराब पीने का सिलसिला पिछले कई महिनों से चलता आ रहा है और सबसे बड़े आश्चर्य की बात ये है कि सरकारी शराब की दुकान पुलिस चौकी से महज 50 मीटर दुर है फिर भी वहां शराब पीने वालों में ना किसी का डर है ना कोई नियम कानून मानने को तैयार है । आये दिन लोग शराब पीकर रोड़ पर हंगामा करते हैं लेकिन स्थानीय पुलिस अभी तक इस पर ध्यान नही दे रही है जिससे सड़क पर चलने वालों का चलना भी दुभर हो गया है । शराबियों के कारण आये दिन एक्सीडेंट जैसी गंभीर समस्या भी होने लगी है फिर भी चौकी पुलिस ऐसे लोगो पर कोई कार्यवाही नही कर उनके हौसलों को बढा़ रही है ।