बकाया बिल के कारण कनेक्शन काटने पर लाइनमैन को पीटा,
लाइनमैन जेई संघ पहुँचा थाने कार्यवाही की किया मांग
परतावल
महराजगंज जिले के श्यामदेउरवा थाना अंतर्गत परतावल पावर हाउस पर तैनात राजेश संविदाकर्मी के रूप में लाइनमैन पद पर तैनात है। शनिवार को वह बसहिया बुजुर्ग मे लाइट चेकिंग कर रहे थे तभी बृजलाल यादव को विद्युत चोरी करके टाईट जलाते हुए पकड़ लिया जिस पर बृजलाल यादव आक्रोशित हो गया और संविदा कर्मी लाइनमैन को अपशब्द कहने लगा जब लाइनमैन ने इसका विरोध किया तो उसकी दबंगो ने जमकर पिटाई कर दिया। किसी तरह बीच-बचाव करके लाइनमैन वहां से निकलना चाहा तभी लीलावती पत्नी जनार्दन जिसका 21230 रुपया बिल बकाया था उसकी भी लाइट काट दी गई थी। जिसको लेकर आक्रोशित महिला ने गुस्साकर अपने बेटे सुशील, हरीश पुत्र जनार्दन व विजय लाल यादव , भीम यादव पुत्र किशोर यादव निवासी बसहिया बुजुर्ग चारों ने मिलकर राजेश को मारने लगे इसकी शिकायत राजेश में श्यामदेउरवा थाने में तहरीर देकर किया और उसकी जानकारी अपने विभाग के कर्मचारियों तथा अधिकारियों को दिया । सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अवर अभियंता मनीष कुमार पांडे सुनील और सुनील कुमार गुप्ता दी मौके पर पहुंच गए और तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
इस संबंध में इस्पेक्टर श्यामदेउरवा आनंद कुमार गुप्ता से पूछे जाने पर बताया कि तहरीर मिल गई है फोन द्वारा मुझे अवगत कराया गया है मैं तहसील दिवस में हूं मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।