सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो नारों के साथ निकाली गई जागरूकता रैली।
परतावल /महराजगंज परतावल ब्लाक के अंतर्गत कई ग्राम सभाओं में बीते कई दिनों से खंड विकास अधिकारी लक्ष्मण चतुर्वेदी द्वारा लगातार कम मतदान पढ़े बूथों पर जा जाकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।
खंड विकास अधिकारी लक्ष्मण चतुर्वेदी ने बताया कि वर्ष 2017 व 2019 में जिन ग्राम सभाओं में कम मतदान हुए थे उसी गांव को शासन और प्रशासन द्वारा लगातार जागरूक कराया जा रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत खंड विकास अधिकारी ने ग्राम सभा पिपरिया व दौलतपुर में जाकर लाउडस्पीकर व गगनभेदी नारों तथा स्लोगन द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरूक किया। रैली निकालने का उद्देश अधिक से अधिक मतदान प्रतिशत को बढ़ाना है। खंड विकास अधिकारी एवं प्रधान प्रतिनिधि वसीम सिद्दीकी के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को गांव के प्राथमिक विद्यालय पिपरिया से रैली निकाल पूरे गांव में भ्रमण किया गया इस दौरान रैली में ग्राम विकास अधिकारी विवेक कुमार,फूल बदन यादव ,पंचायत सहायक अनन्या राव ,रोजगार सेवक गौरव सिंह,आंगनवाड़ी सुपरवाइजर सीमा दुबे ,बीएलओ निर्मला देवी, उर्मिला देवी ,शशि प्रभा के साथ ही साथ ग्रामीणों में समसुद्दीन सुभाष कुमार, गंगा प्रजापति, इनतुस,सुदामा ,शिवनाथ, अफरोज, आदिल, महाद्वीप के साथ ही साथ तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।