ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहा एलबी हॉस्पिटल

बडहलगंज : एलबी हास्पिटल ब्रह्मपुर लाटघाट ग्रामीण मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहा है। लोगों की बहुप्रतीक्षित मांग को देखते हुए ब्रह्मपुर में एलबी हास्पिटल की स्थापना की गई। चौबीस घण्टे सेवा देने वाला एलबी हॉस्पिटल अब ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहा है। यहां पर आए दिन मरीजों की भीड़ लग रही है। जहां विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मरीजों का ईलाज किया जा रहा है।
हास्पिटल के डायरेक्टर लालबिहारी द्विवेदी ने बताया कि अस्पताल में इमरजेंसी मरीजों को 24 घण्टे चिकित्सा सेवा उपलब्ध है। अस्पताल में सभी प्रकार की विश्वस्तरीय मशीनों द्वारा जांच उचित दर पर किया जा रहा है। जिसमें अल्ट्रा सोनोग्राफी, मलमूत्र जांच, ब्लड टेस्ट, एक्सरे, ईसीजी, बाल रोग, नेत्र रोग, स्त्री रोग, दंत रोग, सामान्य रोग आदि की व्यवस्था उपलब्ध है। आपरेशन, आईसीयू, एन आईसीयू, जच्चा बच्चा केंद्र, नार्मल व सिजेरियन डिलेवरी, आक्सीजन, फिजियोथेरेपी के साथ ही फार्मेसी, पैथोलॉजी, न्यूरो व कार्डियोलॉजी के साथ रोड ट्रैफिक व बर्न यूनिट,जनरल सर्जरी, डायलसिस व कैथ लैब की सुविधा उपलब्ध है। हास्पिटल के डायरेक्टर लालबिहारी द्विवेदी ने बताया कि सुविधा के अभाव में गांव के मरीजों को ईलाज हेतु आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, वाराणसी, गोरखपुर जाना पड़ता था। इसी उद्देश्य से हास्पिटल की स्थापना की गई है। जिससे ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को बेहतर ईलाज की सुविधा मिले। अस्पताल बन जाने से मरीजों को सभी सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध हो गई है। उन्हें अब कहीं अन्यत्र भटकना नहीं पड़ेगा।