भारी सुरक्षा बंदोबस्त के साथ लक्ष्मी प्रतिमाएं विसर्जित।

सिसवा बाजार/कोठीभार
शनिवार को सिसवा कस्बे की लगभग डेढ़ दर्जन लक्ष्मी व काली प्रतिमाओं का विसर्जन देर सायं भारी सुरक्षा बंदोबस्त के साथ विसर्जित की गई।
सिसवानगर व ग्रमीण क्षेत्रो सहित लगभग डेढ़ दर्जन लक्ष्मी प्रतिमा में लोकायन लक्ष्मी पूजासमिति,बाल लक्ष्मी पूजा सेवा समिति गोपाल नगर ,नवयुवक लक्ष्मी पूजा समिति नोका टोला, व काली पूजा सेवा समिति पुराना पोस्ट ऑफिस के निकट काली जी की मूर्ति भी स्थापित की गई थी।इन सभी प्रतिमाओं को नगर के प्रमुख मार्ग स्टेट चौक, काली मंदिर, राममंदिर, अमर पुरवा चौराहा, गोपाल नगर मिसकारी मुहल्ला रोडवेज बस स्टैंड , रेलवे स्टेशन चौक होते हुए ग्राम सभा बीजापार स्थित खेखडा नाले में विसर्जित की गई।इस दौरान प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गये थे।इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नीलेश कटियार, अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा,उप पुलिस अधीक्षक डी के उपाध्याय, उप जिलाधिकारी, थानाध्यक्ष उमेश कुमार,चौकी प्रभारी तरुण शुक्ला,दो सेक्शन पीएसी के जवान सहित 6 थानों की फोर्स सहित पुलिस कर्मी मौके पर तैनात रहे।