स्वर्गीय बाबू शिवमूर्ति सिंह स्मृति द्वार का हुआ लोकार्पण।
बृजमनगंज महराजगंज
बृजमनगंज ब्लाक के ग्राम पंचायत गुजरौलिया खास निवासी स्वर्गीय शिवमूर्ति सिंह के पुण्यतिथि पर मिश्रौलिया चौराहे पर बने स्मृति द्वार का भव्य लोकार्पण हुआ।
कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को किया गया। जिसके आयोजक स्वर्गीय शिवमूर्ति सिंह के पुत्र एडवोकेट राकेश सिंह,भाजपा नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह नन्हे, मानवेन्द्र प्रताप सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह रहे। स्मृति द्वार का लोकार्पण बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह एवं विशिष्ट अतिथि सदस्य विधान सभा परिषद डॉ रतनपाल सिंह एवं क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रीत कुमार सिंह द्वारा सामूहिक रूप से किया। इस दौरान नपं अध्यक्ष बृजमनगंज चेयरमैन राकेश जायसवाल, दिलीप चौधरी, ब्लाक प्रमुख उदयराज यादव हरिश्चंद सोनकर चेयरमैन सहकारी समिति योगेंद्र यादव, जेपी गौड़ चंदू सिंह, आदि सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।