महिला पुलिस बटालियन के लिये भूमि अधिग्रहण कार्य हुआ पूर्ण
गोरखपुर। दिनांक 11.09.2023 को तहसीलदार सदर गोरखपुर की अध्यक्षता में व नायब तहसीलदार पिपराइच अरविंद नाथ पांडेय व अन्य की उपस्थिति में वीरांगना झलकारी बाई महिला पुलिस बटालियन गोरखपुर (28.73 एकड़ भूमि) व पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय गोरखपुर (28.73 एकड़ भूमि) की स्थापना हेतु ग्राम कोनी तप्पा केवटली परगना हवेली तहसील सदर ,जनपद गोरखपुर में आवंटित भूमि का नियमानुसार पैमाईश एवं क़ब्ज़ा ग्रहण किया गया। जिसमें आवश्यक सुरक्षा बल व अधिग्रहण करने की ज़िम्मेदारी सेनानायक 26वीं वाहिनी पीएसी/द्वितीय वाहिनी उ०प्र० एस०एस०एफ़० गोरखपुर कुन्तल किशोर आईपीएस के निर्देशन में तथा प्रभारी सैन्य सहायक मो० इक़बाल सिद्दीक़ी की उपस्थिति में 26वीं वाहिनी पीएसी के जवानों द्वारा सँभाली गई। ज्ञात हो कि प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ ने अक्टूबर 2017 में 3 महिला पीएसी/पुलिस वाहिनियों के स्थापना की घोषणा की थी।
इस अवसर पर शिविरपाल लूदर सिंह ,सहायक शिविरपाल रवींद्र यादव, सूबेदार सैन्य सहायक संदीप कुमार यादव तथा प्रभारी दलनायक हर्षित सिंह अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे ।