ब्रेकिंग
*नवीन प्राथमिक विद्यालय अतरौली में आज पोलियो बूत पर गंदगी का अंबार**मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए तैयार नगर पंचायत बांसगांव**मुख्यमंत्री का आगमन कल,स्वागत के लिए तैयार बांसगांवनमो कबड्डी प्रतियोगिता से ग्रामीण अंचल से निकलेंगें खिलाड़ी : विमलेश पासवान*बांसगांव में पूर्व चेयरमैन ने बांटा 40 उज्जवला गैस कनेक्श*मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों का डीएम और एसएसपी ने लिया जायजा*बंदोह नाला में मिला सड़ी-गली अवस्था में शव, जांच में जुटी पुलिस*31.5 करोड़ रुपये की लागत से होगा गजपुर-कौड़ीराम मार्ग का चौड़ीकरण*बघराई में भाजपा के विकसित संकल्प यात्रा का हुआ आयोजन**सभी लोगों को सत्य को आभूषण बनाना चाहिए- आचार्य धीरज कृष्ण शास्त्री*लोनी बॉर्डर पुलिस ने की मानवता की मिसाल पेशबृजमनगंज क्षेत्र पंचायत की बैठक कल।*तीन राज्यों में ऐतिहासिक जीत पर भाजपाइयों ने मनाया जश्न*ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने का काम करेगा किसान मोर्चा-ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने का काम करेगा किसान मोर्चा- विनय कुमार सिंह

महराजगंज

बांसगांव के लाल ने चन्द्रयान 3 के प्रक्षेपण में निर्वहन की अहम भूमिका

गौरव सिंह,बांसगांव-बांसगांव तुलसिहवा पोखरा के निवासी संजय कुमार सिह(जेसीओ) के युवा बैज्ञानिक पुत्र अभिषेक कुमार सिह ने चन्द्रयान 3 के उन बैज्ञानिक टीम में शामिल रहे जो भारत का नाम बिश्व में रोशन कर दिखाया।

बांसगांव निवासी अभिषेक कुमार की प्राथमिक शिक्षा ग्लोरियस चिल्ड्रन एकेडमी बांसगांव तथा इंटर की पढ़ाई आर्मी एकेडमी कूड़ाघाट गोरखपुर से करने के बाद पहले प्रयास में इनका चयन आई०आई०टी०कानपुर में हो गया, जहा से बीटेक की डिग्री लेने के बाद आई आई टी बनारस से यम टेक करने के उपरांत ही इनका चयन इसरो में बैज्ञानिक के रूप में हो गया। जहाँ पर पूरी लगन एवं मेहनत से कार्य करते हुए चन्द्रयान 3 के रॉकेट समुच्च्यन एवं प्रक्षेपण में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया!
उनके इस सफलता पर माता अंजिला देवी, चाचा स्थानीय बार के मंत्री रणंजय सिह,ग्लोरियस चिल्ड्रेन एकेडमी के प्रबंधक अजय सिह,नगर पंचायत की चेयरमैन प्रीति सिह,प्रतिनिधि बिजय कुमार उर्फ बबलू, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष वेद प्रकाश शाही, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शिवाजी सिंह,अमरजीत सिंह समाजसेवी, संजय सिंह सभासद, पवन पांडेय,श्री निवास भारती, अजय राय,जितेंद्र शुक्ला, आदि लोगो ने हर्ष ब्यक्त करते हुए बड़ी संख्या में लोगो ने खुशी का इजहार किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!