लक्ष्मीपुर/महराजगंज लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम पंचायतों में इंडिया मार्का हैंडपंपों की मरम्मत और रिबोर में फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। समरधीरा ग्राम पंचायत में हैंडपंपों की मरम्मत और रीबोर में लाख से अधिक रुपये खर्च कर दिए गए लेकिन ग्रामीणों को पानी नहीं मिल रहा है।मौके पर कई हैंडपंप खराब पड़े हैं। ग्राम पंचायत समरधीरा में चौराहे पर लगा इंडिया मार्का हैंडपंप कई महीने से खराब है। ग्रामीणों का कहना है कि हैंडपंप सही कराने के लिए सचिव से लेकर ग्राम प्रधान तक कई बार फरियाद की, लेकिन हैंडपंप सही नहीं हो सका। ग्राम पंचायत में कई हैंडपंप खराब
ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत में कई हैंडपंप खराब पड़े हैं। आरोप है कि कागजों पर हैंडपंपों की मरम्मत और रीबोर दिखाकर लाखों रुपये ग्राम पंचायत के खाते से निकाले गए हैं। बीडीओ अमित मिश्रा का कहना है कि इस मामले की जांच कराई जाएगी।