कूडो उत्तर प्रदेश की वार्षिक बैठक संपन्न,
गोरखपुर।
गोरखनाथ स्थित जे0पी0 एजुकेशन एकेडमी के प्रागण में 10 व 11 अप्रैल को कूडो एसोसिएशन उ0प्र0 की वार्षिक बैठक व चुनाव सम्पन्न हुआ। जिसमें उ0प्र0 के विभिन्न जिलों के पदाधिकारी उपस्थित रहे कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व अध्यक्ष व जे0पी0एजुकेशन एकेडमी के डायरेक्टर डॉ0 सलील के श्रीवास्तव की देख-रेख में सम्पन्न कराया गया। बैठक में मुख्य रूप से खिलाड़ियों के हित की बात और कूड़ो खेल को प्रचार-प्रसार के माध्यम से शहर से गांव तक जोड़ा जाए ताकि गांव के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग कराने व सरकारी नौकरियों में अधिक से अधिक चयन हो सके इस दौरान कूड़ो उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों के सर्व सहमति से चुनाव कराया गया। जिसमें अध्यक्ष गोरखपुर के विजय कसेरा सचिव आजमगढ़ के संजय कु यादव सह सचिव प्रतापगढ़ के डॉक्टर समीम, श्याम किशन, देवेंद्र वर्मा कोषाध्यक्ष गोरखपुर से ज्योति गुप्ता तकनीकी निदेशक अवधेश कंसकार सह तकनीकी निदेशक धनंजय यादव बलिया, तौसीफ खान चंदौली यू पी टीम कोच विवेक राजपूत लखनऊ, सदस्य अभिषेक वर्मा लखनऊ, चंद्र प्रकाश मणि गोरखपुर अनुराग गोरखपुर, छविनाथ यादव गाजीपुर, अवधेश राम तिवारी इलाहाबाद, अर्जुन तिवारी अमेठी को चुना गया।