उत्तरप्रदेशमहाराजगंज
साइकिल से गिरने से पूर्व क्षे.पं. स.की मौत।
बृजमनगंज महराजगंज।
थाना क्षेत्र बृजमनगंज के हाडियाकोट के पास साइकिल से घर जा रहे एक बुजुर्ग की गिर कर मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दिन के करीब 10:30 बजे पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य रामराज चौहान उम्र लगभग 70 वर्ष निवासी ग्राम पंचायत नयनसर टोला जगरनाथ किसी कार्य से हाडियाकोट चौराहे पर गए थे। और लौटे समय हाडियाकोट के पास समय माता स्थान के सामने अचानक साइकिल से गिर गए और मौत हो गयी। बुजुर्ग को साइकिल से गिरते देख वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। हालांकि मौके पर पहुंच परिजन ने गांव वाले के सहयोग से मृतक रामराज चौहान का शव घर ले गए।