अपने अधिकारों के प्रति लामबंद हुए क्षेत्र पंचायत सदस्य।
सम्मान और अधिकार के लिए क्षेत्र पंचायत सदस्य ने भरी हुंकार, बैठक में प्रमुख पर लगाए आरोप।

बृजमनगंज महराजगंज
विकास खंड बृजमनगंज के क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने प्रमुख पर सौतेला व्यवहार का आरोप लगाते हुए गुरुवार को कोल्हुई के दुर्गामंदिर परिसर में एक बैठक कर रणनीति बनाई। बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्र पंचायत सदस्य विवेक चौहान ने कहा कि क्षेत्र पंचायत सदस्यों को सम्मान नही दिया जा रहा है उनके कार्यों को कोई और करा रहा है। क्षेत्र पंचायत सदस्य परशुराम पाल ने कहा कि ढाई साल बीत गए हैं बावजूद इसके अधिकांश सदस्यों को न तो कोई कार्य मिला और ना ही मानदेय भुगतान किया गया। क्षेत्र पंचायत सदस्य राममिलन जायसवाल ने कहा कि समस्त सदस्यों को अधिकार और सम्मान चाहिए यदि हम सभी सदस्यों को अधिकार और सम्मान ना मिला तो ब्लाक मुख्यालय पर सामूहिक रूप से अंशन किया जाएगा। क्षेत्र पंचायत सदस्यों के समर्थन में बोलते हुए जिला पंचायत सदस्य प्रेम शंकर पांडेय ने कहा कि सदस्यों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। सदस्यों के मुखिया के मेहरबानी पर उनके प्रस्ताव व हिस्से का कोई और कार्य करा रहा है। उन्होंने कहा कि सदस्यों के हक और सम्मान की लड़ाई लड़ी जाएगी। इस अवसर पर राम मिलन जायसवाल, पुजारी लोधी,केदार यादव,अवधेश वर्मा, जावेद,गुलाब,घिराऊ, बैजू, सुरेन्द्र, अनिल जायसवाल, लालबहादुर, सहित भारी संख्या में क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।