वांछित अभियुक्त को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
गोरखपुर।कोतवाली थाना क्षेत्र में लूट के प्रयास के आरोप में वांछित अभियुक्त को प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार मौर्य के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 आशीष कुमार यादव मय हमराह अधिकारी कर्मचारीगण द्वारा मोहल्ला दीवान बाजार थवई के पुल के पास से अभियुक्त जैन कमर पुत्र मन्जूर कमर निवासी भरपुरवा थाना तिवारीपुर गोरखपुर और तीन अन्य अज्ञात व्यक्ति द्वारा शाहमारूफ चेतना तिराहे पर स्थित वादी के लडके की दुकान मॉडल बेल्ट हाउस पार्को बैग से वादी द्वारा दुकानदारी का पैसा घर लेकर जाते समय रास्ते में बोरा पहनाकर लूटने का प्रयास किया गया था तथा चिल्लाने पर आस पास के लोगों के आ जाने पर भाग जाया गया था जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 316/22 पंजीकृत किया गया था।जिससे संबंधित नामजद अभियुक्त जैन कमर पुत्र मन्जूर कमर निवासी भरपुरवा थाना तिवारीपुर गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया.अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।