बांसगांव ब्लॉक में जल जीवन मिशन द्वारा जल जांच के लिए किया गया किट वितरण।
बांसगांव/आज विकास खंड बासगांव के 185 राजस्व गांव के सापेक्ष जल जांच किट का वितरण किया गया।
प्रत्येक राजस्व ग्राम के सापेक्ष 1 एफटीके तथा 200 h2s वायल्स दिए गए । बताते चले कि राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन, उत्तर प्रदेश तथा भारत सरकार के साझे प्रयास से जल जीवन मिशन हर घर जल योजना चलाई जा रही है। उक्त योजना के द्वारा 2024 तक सभी घरों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति का लक्ष्य रखा गया है। क्षेत्र के कुछ ग्राम पंचायत में योजना पूर्ण हो गई है जैसे जिगना भीयाव, गोहली बसंत इन ग्राम पंचायत में लोगों को शुद्ध पेयजल मिल रहा है। उक्त महिलाओं को जो किट दिया गया है इसके माध्यम से वे जल जांच कर लोगों को शुद्ध पेयजल के उपयोग हेतू लोगों को जागरूक करेंगी। साथी साथ ₹20 प्रति स्रोत जांच करने पर उन्हें मानदेय भी मिलेगा यह जानकारी जिला परियोजना प्रबंधन इकाई गोरखपुर के पंकज जी के द्वारा दी गई। उक्त कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्र में कार्यरत इंप्लीमेंटेशन सपोर्ट एजेंसी मानव उत्थान सेवा संस्थान द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत खंड विकास अधिकारी यशवर्धन सिंह प्रथम किट देकर किया और कहा की शुद्ध पेयजल जीवन दाता और पोषक है इसके बिना जीवन की संकल्पना नहीं की जा सकती है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अजय सिंह ( एडीओ पंचायत), शाही जी सचिव, रविंद्र कुमार पंकज सिंह, संतोष कुमार दुबे,मनोज सिंह “टाइगर”, सत्यम यादव, सतीश यादव, जितेंद्र यादव, बासमती देवी, सीमा, मीना देवी आदि ने सराहनीय कार्य किया।