किसान विकास गोष्ठी का हुआ आयोजन।
सहकार से समृद्धि की ओर इफको नैनो यूरिया तरल आधारित पर दिया गया जोर
परतावल/महराजगंज स्थानीय ब्लाक के सभागार में मंगलवार को इफको नैनो यूरिया को लेकर किसान विकास गोष्ठी का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार राधेश्याम सिंह व विशिष्ट अतिथि खंड विकास अधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव रहे। इस गोष्ठी में किसानों को मंत्री द्वारा संबोधन में बताया गया कि इफको नैनो यूरिया तरल नैनो तकनीक पर आधारित एक अनूठा उर्वरक है जो विश्व में पहली बार इफ्को द्वारा विकसित किया गया तथा भारत सरकार द्वारा अनुमोदित है फसल की क्रांतिक अवस्थाओं पर नैनो यूरिया का पत्तियों पर छिड़काव करने से नाइट्रोजन की सफलतापूर्वक आपूर्ति हो जाती है जिससे उत्पादन और उत्पाद की गुणवत्ता में वृद्धि के साथ-साथ पर्यावरण भी सुरक्षित रहता है। गोष्ठी का संचालन इसको क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश मौर्य ने किया कार्यक्रम के दौरान परतावल इसको इंचार्ज सौरव सिंह सहायक इंचार्ज श्रीराम यादव बेलवा बुजुर्ग कनक मिश्रा रहे। इस कार्यक्रम का समापन एडीओ कॉपरेटिव विजय नारायण पांडे व ए जी श्रीनिवास गुप्ता ने संयुक्त रुप से किया।
गोष्टी के दौरान क्षेत्र के किसानों में उमेश सिंह,आदित्य,साधुशरण, सुनील,कमालुद्दीन खान,शंभू शरण गुप्ता,कृपाशंकर, श्रीनिवास यादव, लाल जी चौधरी,गुलाब सिंह पूर्व अध्यक्ष सभी प्रगति सील किसान उपस्थित रहने के साथ ही पनियरा और परतावल विकासखंड समिति संघ के समस्त सचिव व कर्मचारी उपस्थित रहे।