ब्रेकिंग
डीएम व एसपी ने किया छठ घाटों का स्थलीय निरीक्षणदीपावली के दिन यूपी-112 पर इमरजेंसी कॉल्स की रही भरमार,टूटे सारे रिकॉर्डत्यौहारो में चढ़ बढ़ कर पटाखे फोड़ना दे सकता भारी दुर्घटना को दावतजाली नोटों का कारोबार करने वाले 5 अभियुक्त गिरफ्तारनपं अध्यक्ष, व ईओ ने दीपावली पर्व पर पत्रकारों को उपहार देकर किया सम्मानित।पुलिस की सामाजिक पहल: जनजाति बस्ती में मिठाई बांट कर मनाई दीपावली।थम नहीं रही दुर्घटना ,दो बाइक आमने सामने भिड़ेधनतेरस में चोरों ने पी डब्लू डी में तैनात बाबू के घर में किया लाखो की लूटडीएम ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया नमन  करेंट की चपेट में आए युवक की मौतझमझ्मती बारिश में कैसे रहा होगा यह कुनबा, पैसे के अभाव में कट गया आवासपूर्वजों के खोज मे निकले हॉलैंड वासी पहुंचे सिसवा।पर्व के मद्देनजर पुलिस एलर्ट मोड़ पर, चलाया सघन चेकिंग अभियान।सोना-चांदी नहीं आम की हो रही तस्करी 6 लाख की 260 पेटियां लेकर जा रहे ऐक को पुलिस ने दबोचादीपक जलाने का विशेष महत्व

उत्तरप्रदेशगोरखपुर

खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का उद्घाटन हुआ सम्पन्न,

 गोरखपुर। कचहरी क्लब टाउनहाल मैदान मे 16 से 30 नवम्बर तक चलने वाली खादी-ग्रामोद्योग प्रदर्शनी  का उद्घाटन महापौर सीताराम जायसवाल ने किया। खादी पर उन्होंने अपना विचार व्यक्त करते  हुए कहा कि खादी हमारी स्वतंत्रता की री़ढ़ है। देश में पहले कपड़े पहनने के लिये नहीं होते थे, तो महात्मां गांधी जी ने खादी को एक अभियान के रूप मे चलाया, जिससे लोगों को घर पर ही रोजगार मिला एवं पहनने के लिये वस्त्र मिला। ब्रिटिश शासनकाल में अंग्रेज हमारे देश से कच्चे माल ले जाते थे और उसके बदले में तैयार वस्त्र भेजते थे, जो बहुत मंहगे होते थे। विशिष्ठ अतिथि नगर विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल ने उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, की योजनाओं पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। उ0 प्र0 सरकर द्वारा स्वरोजगार  के क्षेत्र में चलाए गये योजनाओं की जानकारी दिया। प्रदर्शनी की अध्यक्षता पूर्व विधायक एवं उ0 प्र0 खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के मा0 सदस्य लल्लन तिवारी जी ने किया। श्री तिवारी ने आज के युवा पीढ़ी को स्वरोजगार अपनाने का सलाह दिया। इण्डियन इन्स्टीच्यूट आफ नव्य इण्डिया तथा रंग थियेटर के तरफ से विवके श्रीवास्तव ने हंस वाहिनी ग्यान दायिनी एवं गउवाँ नगरिया के स्वच्छ तु बनावा तथा हमके गोरखपुर शहरिया घुमा द पिया जिया बहला द ना गाकर प्रदर्शनी में बैठे सैकड़ो की संख्या में श्रोतागण को भाव विभोर कर दिया। चंदन गोरखपुरी ने निमिया तरवा झूले, ली झूलनवा रे माई का भजन से शाम को रंगमई बना दिया। खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के प्रदर्शनी समिति के सदस्य महेन्द्र यादव, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, कुशीनगर ए0के0पाल व जिला ग्रामोद्योग अधिकारी महराजगंज रामचन्द्र प्रसाद, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी देवरिया हरिनाथ राम तथा राम निवास गुप्ता दुर्गा प्रसाद गंगाधर दूबे, गरूणेश राय, मार्कण्डेय सिंह, विजय कुमार, राम किशोर, शिवेन्द्र सिंह आदि लोग उपस्थित रहे। 
  आयोजित मण्डलीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, महाराष्ट्र, व काश्मीर, गुजरात  के खादी वस्त्र, सिल्क, टसर. ऊनी वस्त्र, ऊनी सदरी, जैकेट, ऊनी शाल, बिहार (भागलपुर) की सिल्क चादरे, राजस्थान बीकानेर का पापड़ बड़ी भुजियाँ, नमकीन, प्रतापगढ़ का आँवला उत्पाद, कन्नौज के सुगन्धित धूपबत्ती व अगरबत्ती एवं आयुर्वेदिक औषधियाँ (जड़ी-बूटी), भदोही की दरी कालीन, लखनऊ की बुटिक, शुद्ध शहद, चर्म वस्तुएं, एवं अन्य ग्रामोद्योगी उत्पाद उपलब्ध है। प्रदर्शनी में अब तक कुल रू0 1.04 लाख की बिक्री हुयी है।  
   अंत में एन0पी0 मौर्य, उप मुख्य कार्यपालक अधिकारी मण्डल द्वारा सभी आगन्तुको के प्रति आभार व्यक्त करते हुए गोरखपुर की जनता से प्रदर्शनी में आने व खरीदारी करने हेतु विशेष अपील किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!