ब्रेकिंग
खेत में बकरी चराने से शुरू हुआ विवाद, मारपीट और मुकदमे तक पहुंचा मामलाचकबंदी कार्यों की समीक्षा: जिलाधिकारी अनुनय झा ने दिए त्वरित निस्तारण के निर्देशट्रेनिंग सेंटर से छात्र की बाइक चोरी: पुलिस जांच में जुटीखेल प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन: बच्चों ने दिखाया जोश और हुनरस्वर्ण व्यवसायी की दुकान में हुई चोरी का पर्दाफाश: पुलिस ने पकड़ा मुख्य अभियुक्तशिकारपुर चौराहे पर डंपर ने मचाई तबाही, तीन गाड़ियां क्षतिग्रस्तचिटफंड कंपनियों में फंसा धन: महाराजगंज के जमाकर्ताओं की पुकारमार्ग दुर्घटना में बाइक सवार की मौत: गोरखपुर जाते समय हादसे में घायल मित्र का इलाज जारीथानों में सीखेंगे पुलिस के कामकाज के गुड़कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिखाया मानवता का जज्बास्वर्ण जयंती समारोह पर आकर्षण का केंद्र रहा सांस्कृतिक कार्यक्रमरैली निकालकर एक मुश्त समाधान योजना के छूट के बारे में किया जागरूक,टिकुलहिया के जलाशय किनारे बने डंपिंग यार्ड से बढ़ रहा पर्यावरण और स्वास्थ्य संकटउपनिरीक्षक शहनवाज अहमद को पुलिस अनुसंधान में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए किया गया सम्मानितदुर्घटना का दर्द: घुघली में बाइक टक्कर में तीन गंभीर घायल

उत्तरप्रदेशगोरखपुर

असमाजिक तत्वों पर पैनी दृष्टि रखकर उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किया जाये- एसपी सिटी

नगर सर्किल मे लूट, चोरी, अवैध शराब निष्कर्षण व बिक्री ,मादक पदार्थों की बिक्री आदि पर पूर्णतया अंकुश लगे- एसपी सिटी

पुरस्कार घोषित अपराधियों की शीघ्र हो गिरफ्तारी

थाने पर आने वाले हर फरियादियों के साथ मृदुल व्यवहार करे

गोरखपुर। पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण कुमार विश्नोई नगर सर्किल के समस्त थाना प्रभारियों व चौकी प्रभारियों के साथ पुलिस लाइन सभागार में अपने नगर सर्किल की पहली बैठक कर अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। एसपी सिटी ने कहा की नगर सर्किल मे लूट, डकैती, चोरी, अवैध शराब निष्कर्षण व बिक्री ,मादक पदार्थों की बिक्री आदि पर पूर्णतया अंकुश लगाने, पुरस्कार घोषित अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी, जेल से जमानत पर निकलने वाले अथवा जेल से छूटने वाले अपराधियों पर सतर्क दृष्टि रखने, अज्ञात अभियोगों को वर्क आउट करने व असमाजिक तत्वों पर पैनी दृष्टि रखकर उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिया।
नगर क्षेत्र में सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि जनता को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े. चोरी, लूटपाट और अन्य घटनाओं को रोकने के लिए व्यवस्थित तरीके से नाकाबंदी और गश्त बढ़ाने के साथ ही नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई थाना प्रभारी चौकी प्रभारी से कहा पुलिस थाने व चौकी पर आने वाले लोगों के साथ मृदुल भाषी व्यवहार के साथ जनता से पेश आने को कहा ताकि पुलिस में जनता का विश्वास बहाल हो सके। थाना परिसर में स्थापित महिला हेल्प डेस्क पर हर समय महिला कांस्टेबल ड्यूटी पर तैनात रहे ताकि महिलाओं के आने वाली समस्याओं को महिला सिपाही निस्तारित कर सकें महिला विद्यालयों के आसपास स्कूल चलते समय महिला कांस्टेबलों की ड्यूटी सिविल में लगाई जाए जिससे स्कूल आने वाली छात्राओं को मनचलों से बचाया जा सके स्कूल के समय कोई मनचला अगर बार-बार दिखाई देता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई किया जाए बैंक समय में बैंकों के आसपास पुलिस के जवान गश्त करते रहे चौकी व थाना क्षेत्र में लगने वाले ठेले खोमचे की दुकानों को निर्धारित स्थानों पर ही लगने दिया जाए इधर-उधर रोड के किनारे ठेले खोमचे या सब्जी की दुकान नहीं लगनी चाहिए ठेले खोमचे और सब्जी की दुकान के वजह से कहीं भी जाम की स्थिति नहीं होनी चाहिए अगर ठेले खोमचे या सब्जी वालों की वजह से रोड जाम होता है तो सीधे-सीधे चौकी प्रभारी और थाना प्रभारी जिम्मेदार होंगे। बीट प्रभारी बीट बुक को दुरुस्त रखेंगे अपने बीट क्षेत्र समस्त गतिविधियों का बीट बुक में उल्लेख करें संभ्रांत व्यक्तियों का मोबाइल नंबर बीट प्रभारी अपने पास रखेंगे बीट प्रभारी के क्षेत्र में किस- किस किस्म के व्यक्ति निवास करते हैं बीट प्रभारी को जानकारी होना चाहिए बीट प्रभारी अपने क्षेत्र के हर व्यक्तियों के गतिविधियों की जानकारी अपने पास रखें जिससे अपराध व अपराधियों पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाया जा सके किसी भी बीट प्रभारी के क्षेत्र में अवैध शराब निष्कर्षण और बिक्री किसी भी हाल में नहीं होना चाहिए अगर किसी थाना व चौकी क्षेत्र में शराब निष्कर्षण व बिक्री करते हुये पकड़ा जाता है तो थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी थाना क्षेत्र के प्रत्येक महीने में 10 अपराधियों को चिन्हित कर एचएस खोल कर गैंगेस्टर की कार्रवाई करें जिससे एक साल के अंदर अपराध मुक्त थाने हो सके। किसी भी थाना प्रभारी या चौकी प्रभारी या किसी भी जवान के खिलाफ किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं आनी चाहिए अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए अपने अपने क्षेत्रों में कर्तव्य निष्ठा के साथ ड्यूटी करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!