कायस्थ समाज ने बढाया है देश का गौरव : आलोक श्रीवास्तव

■ कायस्थ वेलफेयर फाउंडेशन का आयोजित हुआ वार्षिक सम्मेलन
■ कायस्थ विभूतियों का हुआ सम्मान
■ कायस्थों के उन्नति और विकास पर हुई चर्चा
गोरखपुर। कायस्थों ने समाज के विकास और बौद्धिक उन्नति में उल्लेखनीय योगदान दिया है। अपनी सामाजिक पहचान से खुद को अलग करना दुर्भाग्य की बात है। कायस्थ होने पर गर्व होना चाहिए। यह कोई सामाजिक पक्षपात या वाद प्रतिवाद का विषय नहीं बल्कि यह जातीय स्वाभिमान और गौरव की बात है। उपरोक्त बातें कायस्थ वेलफेयर फाउंडेशन के वार्षिक सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ आईपीएस श्री आलोक श्रीवास्तव ने कहीं।
इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व महानगर अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव ने कहा कि कायस्थों को राजनैतिक रूप से जागने की आवश्यकता है। कायस्थ समाज की सक्रिय राजनीति में भागीदारी ही उसे सम्मान दिला सकेगी।
कार्यक्रम में बतौर अतिथि चित्रगुप्त मन्दिर सभा के मंत्री चन्द्रप्रकाश श्रीवास्तव, विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट, बाराबंकी श्री अशोक श्रीवास्तव, विजय श्रीवास्तव, प्रसिद्ध उद्यमी ई संजीत कुमार,समाजसेवी मंजीत कुमार उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर इंजी. संजीत कुमार ,राहुल कुमार, संदीप कुमार, दीपक कुमार ,अरुण कुमार व अन्य ने मिल कर सम्मानित किया
फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप श्रीवास्तव ने इस अवसर पर फाउंडेशन परिवार के सदस्यों और आगन्तुक अतिथियों का सम्मान किया।
कार्यक्रम में आजीवन सदस्यों और विशेष अतिथियों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम की व्यवस्थापन समिति में अरुण श्रीवास्तव, डॉ. दीपक श्रीवास्तव, परितोष श्रीवास्तव, बख्शी मनीष राय ,अरुण ब्रह्मचारी,मनीष चंद्र,अनिल कुमार,कृष्ण कांत सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।