करुणा चैरिटेबल ट्रस्ट ने किया निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन

कैम्पियरगंज/गोरखपुर अभय हॉस्पिटल गोरखपुर रोड ओवरब्रिज के निकट पर करुणा चौरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें कुल लगभग 50 से 55 रोगियो का निःशुल्क नेत्र जांच,मोतियाबिंद, समलबाई, इत्यादि का सफल परीक्षण कर उचित सलाह दिया गया।सुप्रशिद्ध नेत्र सर्जन डॉ आर त्रिपाठी द्वारा सभी मरीजो का सुब्यवस्थित ढंग से जांच कर उनको काला चश्मा भी प्रदान कराया गया।करुणा चौरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक/प्रेसिडेंट,सर्जन व अभय हॉस्पिटल के संचालक डॉ अतुल कुमार मिश्र ने बताया करुणा चौरिटेबल ट्रस्ट गरीबो व असहायों के लिए मील का पत्थर साबित होगा।तथा ट्रस्ट के माध्यम से इस तरह के आयोजन समय समय पर आयोजित होते रहेंगे।इस अतिरिक्त ट्रस्ट प्रत्येक रविवार को सुगर का निःशुल्क जांच, डॉ पूजा नाथानी द्वारा गर्भवती महिलाओं का निःशुल्क अल्ट्रासाउंड एक्सरे प्रत्येक बुधवार को करा रहा है।व इससे निकट व दूर दराज के मरीज लाभान्वित भी हो रहे है।इस दौरान अभय हॉस्पिटल के सभी स्टाफ कर्मचारी व चिकित्सक,कैम्पियरगंज के समाजसेवी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।शिविर समापन पर करुणा चौरिटेबल के संस्थापक डॉ अतुल कुमार मिश्र सर्जन ने सभी के प्रति शुभभकामना प्रेषित की व कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अमूल्य योगदान देने हेतु सभी के प्रति आभार प्रकट की।उपरोक्त जानकारी करुणा चौरिटेबल ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी प्रदीप कुमार पाण्डेय ने दी।