कान्हा सेवा संस्थान ने धूमधाम से मनाई कृष्ण जन्माष्टमी
गोरखपुर। कान्हा सेवा संस्थान के द्वारा हर साल की भांति इस साल श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाया गया कार्यक्रम स्थल अग्रवाल भवन आर्य नगर से संपन्न हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री योगेंद्र नाथ दुबे सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया सबसे पहले 7:00 बजे से भजन संध्या 10:00 बजे से महारास 12:00 बजे भगवान श्री कृष्ण का पंचामृत से अभिषेक भोग आरती और नंद उत्सव मनाया गया संचालक श्री राजेश चौहान जी ने किया काफी मात्रा में लोगों पर स्थित रहे श्री बांके बिहारी जी की दर्शन की गई ऐसा लग रहा हो कि हम वृंदावन आ गए हैं कान्हा सेवा संस्थान के सदस्य श्री धर्मेंद्र कुशवाहा चंदन कुशवाहा राजकुमार पटवा हरिओम सर्राफ दीपराज कुशवाहा नितिन वैश अध्यक्ष श्रीमती स्मृति गुप्ता संरक्षक रवि खेमका महेश गर्ग राकेश जयसवाल संस्था के सभी लोग मौजूद रहे।