मुख्यमंत्री कार्यक्रम से ठीक पहले चोरों ने उड़ाई बाइक, सुरक्षा इंतजाम की खुली पोल

लगभग 2 महीने पहले ट्रक चोरी पर भी नहीं चेती फरेंदा पुलिस
फरेंदा ,महराजगंज आगामी 30 दिसंबर को फरेंदा कस्बे के जयपुरिया मिनी स्टेडियम में सुपर के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन हो रहा है जिसको लेकर जिलेभर के प्रशासन व आला अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों का जमावड़ा हुआ पड़ा है। सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता इंतजाम का दावा करने वाली पुलिस को मंगलवार की दोपहर दिनदहाड़े चोरों ने बाइक चुराकर चुनौती दे दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार फरेंदा कस्बे से सटे कमहरिया खुर्द निवासी चित्रकूट पांडे अपने मोटरसाइकिल यूपी 56पी 2888 से मंगलवार की दोपहर किसी काम से बीएसएनल ऑफिस फरेंदा पर गए थे, वहां मोटरसाइकिल खड़ी कर वह काम के सिलसिले में कार्यालय के भीतर चले गए जहां वापस लौटने पर नियत स्थान पर गाड़ी खड़ी ना पाकर वह भौचक्के रह गए। काफी खोजबीन का प्रयास करने के बावजूद मोटरसाइकिल नहीं मिली। आपको बता दें कि लगभग 2 महीने पहले इसी बीएसएनल ऑफिस के ठीक 100 कदम दूरी पर खड़ी ट्रक को भी चोरों ने चुरा लिया था और मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर अपना पल्ला झाड़ लिया। तहसील परिसर से भी दर्जनों मोटरसाइकिल गायब कर पुलिस को वाहन चोरों द्वारा पहले भी चुनौती दी जा चुकी है। विडंबना यह है की पुलिस इन चोरियों को गंभीरता से नहीं ले रही है जिसके कारण क्षेत्र में अपराध पर पुलिस लगाम लगाने में नाकाम रही है। चोरी की बढ़ती वारदातों से फरेंदा कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र के लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं वही पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं। मामले में थाना प्रभारी पर फरेंदा से पूछने पर उन्होंने बताया कि तहरीर मिली है जल्द ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे।