Ndtv24 Newsउत्तरप्रदेशनिचलौलनौतनवापनियरापरतावलफरेंदाबृजमनगंजमहाराजगंजसिसवा बजार

जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब महराजगंज सदर तहसील ईकाई की बैठक संपन्न

महराजगंज/ सदर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब महराजगंज सदर तहसील ईकाई की बैठक बुधवार को तहसील अध्यक्ष विपिन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सदर तहसील ईकाई के सभी पदाधिकारियों ने अपना-अपना प्रस्ताव रखा।उपाध्यक्ष जाकिर अली ने प्रस्ताव रखा कि जो सदस्य सूचना मिलने के बावजूद बैठक में शामिल नहीं हो रहे हैं, उन्हें निष्क्रिय मानकर उनके पद को शून्य घोषित कर दिया जाए। यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया और ऐसे सदस्यों को आगामी दो वर्षों तक किसी भी पद से वंचित रखने की अनुशंसा जिला इकाई को भेजने का निर्णय लिया गया। कोषाध्यक्ष मार्तण्ड गुप्ता ने सुझाव दिया कि सक्रिय सदस्यों को सदर तहसील ईकाई में शामिल किया जाए ताकि संगठन सुचारू रूप से कार्य कर सके। यह प्रस्ताव भी ध्वनिमत से पारित हुआ। वहीं, मंत्री अनिल यादव ने आगामी कुछ महीनों में रचनात्मक कार्यों को पूरा करने का प्रस्ताव रखा, जिसे सभी ने सहमति प्रदान की। अंत में, किसी अन्य प्रस्ताव के अभाव में बैठक को समाप्त करने की घोषणा की गई। बैठक के दौरान तहसील अध्यक्ष विपिन श्रीवास्तव महामंत्री परमेश्वर गुप्ता उपाध्यक्ष जाकिर अली कोषाध्यक्ष मार्तंड गुप्ता मंत्री अनिल यादव व कमलेश प्रजापति अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!