जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब फरेंदा ने शोक सभा कर दी श्रद्धांजलि
फरेंदा/महराजगंज फरेंदा क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार रविंद्र श्रीवास्तव के पिता भवानी शंकर लाल श्रीवास्तव का बीते शुक्रवार की रात में निधन हो जाने पर जर्नलिस्टस प्रेस क्लब की तहसील इकाई फरेंदा में शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।
शोक सभा में क्लब के अध्यक्ष उमाकांत विश्वकर्मा ने कहा कि इस घटना से तहसील के पत्रकार साथियों में काफी दुख का माहौल हैं। उन्होने कहा कि मैं इनको व्यक्तिगत रूप से जानता था। यह काफी समाजिक और खुशमिजाज स्वभाव के थे। इस दौरान मौजूद पत्रकारों ने दुखद प्रकट करते हुए पीड़ित पत्रकार के साथ एक जुट रहने का भरोसा जताया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार सुदेश मोहन श्रीवास्तव, केशव मिश्रा, देवानंद यादव, सुनील पांडे, राहुल सिंह, राकेश साहनी, बी एल मौर्य, विनय श्रीवास्तव , विश्वामित्र मिश्र, रमेश यादव, अभिषेक वर्मा, वैभव सिंह, चंदन , उमेश गुप्ता , कुलानंद यादव , अंकुर मिश्रा , रामकिशुन सहित काफी संख्या में पत्रकार लोग मौजुद रहे।