अयोध्याआगराउत्तरप्रदेशकुशीनगरगोरखपुरदेवरियाबस्तीमहाराजगंज

बृजमनगंज के पत्रकारों ने मनाया शिष्टाचार होली मिलन कार्यक्रम

नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष को फूलों से लादकर दी बधाई

बृजमनगंज/महराजगंज आल इंडिया मीडिया फाउंडेशन के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष जगदम्बा जायसवाल के तत्वाधान मे बृजमनगंज के पत्रकारों द्वारा शिष्टाचार होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार की शाम रेलवे स्टेशन रोड बडौदा यूपी बैंक पर किया गया।इस कार्यक्रम के संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार विनय पाठक एवं संचालन शिव श्रीवास्तव द्वारा किया गया।इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि थानाध्यक्ष बृजमनगंज,चेयरमैन राकेश जायसवाल, जनप्रतिनिधि शशिभूषण अग्रहरी, जनप्रतिनिधि राहुल शर्मा एवं नगर के समाजसेवी नटवर जी गोयल,ब्यापार मंडल अध्यक्ष किशन जायसवाल,लार्ड कृष्णा पीजी कालेज के प्रधानाचार्य रत्नेश पाण्डेय रहे।कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों एवं पत्रकार साथियों को बैच लगाकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए अब्दुल उर्फ साजिद गोरखपुरी ने मुशायरा सुनाकर अपने फनकार से शमा बांधा।तत्पश्चात समस्त विशिष्ठ अतिथि एवं पत्रकार साथियों द्वारा मीडिया टीम के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष का फूलों की माला से सुशोभित कर बधाई दिया गया।वरिष्ठ पत्रकार विनय पाठक ने कहा कि पहली बार बृजमनगंज क्षेत्र से पत्रकारिता जगत में जिले में नाम रोशन किया है।यह हम सभी पत्रकारों के लिए खुशी की बात है।होली मिलन कार्यक्रम एक दूसरे से प्रेम संबंध में मिठास लाने माध्यम है एक दूसरे के साथ जुडने का माध्यम।अपने विचारों की अभिव्यक्ति ब्यक्त करने का माध्यम है।अपने कलम मे धार देने का माध्यम है।जिलाध्यक्ष जगदम्बा जायसवाल ने शायरी सुनाते हुए कहा कि माना कि मुस्ते खाक से बढकर नहीं हूं मैं,लेकिन हवा के रहमो करम पर नहीं हूं ,मैं चेहरे पर मल रहा हूं स्याही नसीब की,आईना हाथ में है सिकंदर नहीं हूं मैं।।देश का चौथा स्तंभ एक पत्रकार होता है उसके कलम का इस्तेमाल समाज के भलाई के लिए होना चाहिए ।तत्पश्चात लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर गले मिलते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया उसके बाद फूलों की होली खेलते हुए लोग झूमे जलपान कार्यक्रम रसगुल्ला, पेड़ा, नमकीन,ठंडा खिलाकर देर रात कार्यक्रम का समापन हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!