पत्रकार की गाड़ी एक्सीडेंट कर मारपीट पर उतारू हुए दबंग

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जितने भी घोषणा कर लें लेकिन हमलावर अपने करतूतों से बाज नहीं आयेंगे।
ताजा मामला मुख्यमंत्री के ही गृह जनपद का है जहां कुछ दबंगों ने एक पत्रकार के गाड़ी को पीछे से टक्कर मारते हुए मारपीट करने पर उतारू हो गए।
बताते चलें कि एक अखबार के प्रभारी संपादक हर्ष गुप्ता अपने आर्टिका गाड़ी से नौसढ़ सीएनजी डलवाने हेतु जा रहे थे तभी नौसढ़ चौराहे पर पहुंचे थे कि पीछे से तेज गति से आ रही सिल्वर कलर की यूपी 53 ई.जे 6777 उनके अर्टिका गाड़ी को ठोकर मार दी।
मौके पर पत्रकार व उनके साथ जीजा दोनों लोग गाड़ी से अभी बाहर निकल ही रहे थे तभी पीछे से ठोकर मारने वाली गाड़ी ने उनको गाली-गुप्ता देते हुए मारपीट पर उतारू हो गया और तो और साथ ही अपने कुछ साथियों को बुलवाकर गाली-गुप्ता देते हुए रबड़ व डंडे से मारने वाला ही था कि स्थानीय लोगों ने मामले के बीच आकर मामले को ठंडा किया।
पत्रकार हर्ष गुप्ता का कहना है कि यूपी 53 सी.आर 4299 हौंडा गाड़ी से आये हमलावरों ने हम लोगों ने रबड़ और डंडे से मारने का प्रयास किया था लेकिन गनीमत रहा कि स्थानीय लोगों के प्रयास से इस मामले में कोई चोटिल नहीं हुआ।
फिलहाल उक्त मामले को संज्ञान में लेकर एसएचओ राजघाट ने मामला दर्ज किया है।
छानबीन पर पुलिस जुट गई है