गोरखपुर

पत्रकार उत्पीड़न किसी भी रूप में सहन नहीं-सरदार दिलावर सिंह
देवरिया। आजकल प्रदेश में पत्रकारों के उत्पीड़न बहुत ज्यादा बढ़ गये हैं। इसे किसी भी रूप में सहन नहीं किया जाएगा और इसके विरुद्ध बहुत बड़ा आंदोलन चलाया जाएगा। उक्त बातें भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति एवं सोशल मीडिया पत्रकार महासंघ के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार दिलावर सिंह ने मंगलवार को पत्रकार उत्पीड़न के विरुद्ध मुख्यमंत्री को संबोधित जिलाधिकारी को ज्ञापन देते समय कहीं। उल्लेखनीय है कि बलिया के जिलाधिकारी द्वारा वहां के तीन पत्रकारों को फर्जी मामला बनाकर गिरफ्तार किए जाने के विरोध में संयुक्त पत्रकार मोर्चा के बैनर तले जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया
इसमें जनपद के कोने-कोने से बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित थे। एक समय तो ऐसा भी आया जब प्रशासन और पत्रकारों में टकराहट होते होते बची। हुआ यूं कि ज्ञापन देने के समय जिलाधिकारी ने पांच चुनिंदा पत्रकारों को कार्यालय में आकर ज्ञापन देने को कहा। इस पर संयुक्त पत्रकार मोर्चा के पत्रकार उत्तेजित हो गए पत्रकारों की मांग थी कि जनपद के कोने-कोने से जिलाधिकारी कार्यालय पर आए पत्रकारों से जिलाधिकारी आकर ज्ञापन लें। जिलाधिकारी की हठधर्मिता के चलते एक बार प्रशासन और पत्रकारों में टकराहट होने की नौबत आ गई किंतु बाद में जिलाधिकारी ने अपना चेंबर खाली कराकर सभी पत्रकारों को ज्ञापन देने के लिए बुलाया। इस पर सभी पत्रकार जिलाधिकारी के चेंबर में जाकर उन्हें ज्ञापन दिए।
ज्ञापन देने के पूर्व विभिन्न पत्रकार संगठनों के संयुक्त मोर्चा के बैनर तले जनपद के मुख्य मार्ग पर विरोध मार्च निकाला गया जिसमें ‘बलिया जिला अधिकारी चोर है’, ‘पत्रकारों को तत्काल रिहा करो’ आदि के नारे लग रहे थे।
सरदार दिलावर सिंह ने इसमें शिरकत किए सभी पत्रकार संगठनों को आभार ज्ञापित किया है और भविष्य में भी पत्रकार एकता की दिशा में कदम बढ़ाने के लिए शुभ संकेत बताया है। ज्ञापन कार्यक्रम में सरदार दिलावर सिंह जी के अतिरिक्त, कमल पटेल, सत्य प्रकाश पाण्डेय, प्रमोद गुप्ता, प्रदीप कुमार चौरसिया, ज्ञानेंद्र कुमार मिश्रा, राकेश त्रिपाठी, अंकित वर्मा, सतीश वर्मा, प्रमोद सिंह, विपुल कुमार तिवारी, उदय प्रताप सिंह, एनडी देहाती, प्रेम कुमार यादव, गोविंद मिश्रा, वरुण कुमार मिश्रा, सूरज सिंह, संदीप तिवारी, राम भरोसे चौरसिया, मोहित शुक्ला, राघवेंद्र पाण्डेय, जगरनाथ यादव, सिद्धेश्वर तिवारी, कामेश्वर वर्मा, इरफान अली, अनिल कुमार दुबे, मोहम्मद फैज इनाम, जवाहर लाल गुप्ता, त्रिशूल तिवारी, सूर्य प्रकाश मणि, अतुल कुमार राय, वीरेंद्र पाण्डेय, शैलेश कुमार उपाध्याय, दिलीप कुमार भारती, मिथिलेश कुमार, रोहित यादव, हरिकेश गुप्ता, राकेश कुमार, प्रद्युम्न यादव, मनोज कुमार यादव, शेषनाथ यादव, विद्याभूषण श्रीवास्तव, रामनाथ विद्रोही, नसीम अहमद, मनोज कुमार रावत, राणा प्रताप सिंह, धर्मेंद्र कुमार, पवन कुमार पाण्डेय, भगवान उपाध्याय, पुनीत पाण्डेय, अनिल कुमार गौतम, मकसूद अहमद भोपतपुरी, विनीत कुमार, राजेश कुमार तिवारी, रामप्रवेश भारती, मुकेश कुमार, श्यामानंद पाण्डेय सहित सैकड़ों पत्रकारों ने भाग लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!