आभूषण की दुकान में भीषण चोरी सेंधमारी कर लाखो के जेवर गहने चोरी

सिसवा बाजार /महराजगंज कोठीभार थाना थानांतर्गत सिसवा नगर पालिका के सबया मुख्य रोड़ पर स्थित ज्वेलर्स की दुकान में सेंधमारी कर चोरों ने शुक्रवार की रात लगभग तीन लाख रूपये के आभूषण गहने चुराकर घटना को अंजाम दिया है। दुकान स्वामी ने कोठीभार पुलिस को तहरीर देकर उचित कार्यवाही की मांग की है।
सिसवा-निचलौल मार्ग पर स्थित सबया ढाला पर शुक्रवार की आधी रात चोरों ने ज्वेलरी की दुकान के पिछले भाग में सेंधमारी कर नगद व लाखों रूपये मुल्य के गहने ,जेवरात उड़ा ले गए। साथ ही दुकान में लगे सीसीटीवी व उसके अन्य उपकरण को भी उठाकर ले गए। ज्वेलर्स के दुकान के पीछे एक मुर्गी फार्म भी संचालित है जिसमें एक पुरूषोत्तम नाम का चौकीदार फार्म का देखभाल करता है। रात को चोरों द्वारा सेंधमारी की आहत मिलने पर उसने शोर-मचाने की कोशिश की तो चोरों ने चौकीदार को दुकान के पीछे आम के बगीचे में पेड़ से बांधकर बेहरमी से मारकर अधमरा कर दिया। शनिवार की सुबह लोगों ने दुकान के पिछले हिस्से को कटा देख दुकानदार को फोन किया। सूचना पर पहुंचे दुकानदार के होश उड़ गये देखते ही देखते घटना स्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। लोगों में तरह-तरह की चर्चा है कि चोर आसपास या बाहर हो सकता है। दुकान से 100 मीटर दूर पुलिस रात में गश्त करती है व मेन चोराहे पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी रहती है। सवाल यह कि फिर चोरों ने इस घटना को अंजाम कैसे दे दिया। बातचीत में जनसंदेश टाइम्स के स्थानीय संवाद दाता को दुकानस्वामी ने राजेश वर्मा ने बाताया कि रोज की भांति शुक्रवार की शाम छ बजे दुकान बंदकर घर चला गये देर रात चोर दुकान की दिवार में सेंधमारी कर अंदर घुसे और एक किलो पांच सौ किलोग्राम के चांदी व 20 ग्राम सोने के आभूषण सहित चार हजार नगद उठा ले गए। दुकान स्वामी ने कोठीभार पुलिस को तहरीर देकर उचित कार्यवाही की मांग की है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष मनोज राय का कहना है कि चोरी की घटना सज्ञान में है तहरीर मिलने पर जांच पड़ताल की जाएगी।