जेई परतावल ने किया सघन चेकिंग बकायेदारों का कनेक्शन काटा गया
परतावल/महराजगंज
स्थानीय नगर पंचायत परतावल के पिपराइच मार्ग पर विद्युत उपकेंद्र परतावल के अवर अभियंता विधुत सुनील कुमार गुप्ता व राजकुमार के द्वारा बिजली के बड़े बकायेदारों का सघन चेकिंग किया गया और चेकिंग के दौरान तमाम बड़े बिजली बिल के बकायेदारों का कनेक्शन विच्छेदन किया तथा कमर्शियल कनेक्शन के जगह अनेकों उपभोक्ता चोरी से घरेलू कनेक्शन चलाते पाए गए। जिसका रिपोर्ट भरकर संबंधित जिला कार्यालय को भेज दिया गया है। इस सघन जांच से बिजली उपभोक्ताओं में दहशत का माहौल बना है ।
इस संबंध में परतावल विद्युत उपकेंद्र जेई सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि बड़े पैमाने पर कामर्शियल के जगह घरेलू कनेक्शन के सहारे उपभोक्ता बिजली चोरी कर रहे थे। जिसकी रिपोर्ट जांच कर संबंधित विभाग में भेज दिया गया है उन्होंने कहा कि जांच की प्रक्रिया प्रत्येक दिन चलता रहेगा निष्पक्ष और गुणवत्तापूर्ण बिजली उपलब्ध कराना उपभोक्ताओं के सहयोग पर ही संभव है अगर उपभोक्ता समय से बिजली बिल जमा करेंगे और नियम से कनेक्शन का उपयोग करेंगे तो बिजली सुचारू रूप से उपलब्ध रहेगी क्योंकि शासन का सख्त निर्देश है की अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को बिजली उपलब्ध कराए जाए और बिजली बिल जमा कराया जाए।
इस अवसर पर लाइनमैन स्टॉप रत्नेश राजू धनेश अवधेश दिनेश रामकृपाल राम प्रकाश आदि लोग कर्मचारी मौजूद रहे।