जवाहरलाल नेहरू स्मारक पीजी कॉलेज में स्नातक और स्नातकोत्तर में प्रवेश 30 जुलाई तक

तृतीय और पंचम सेमेस्टर की कक्षाएं 20 जुलाई से
महाराजगंजl स्थानीय जवाहरलाल नेहरू स्मारक पीजी कॉलेज में बीए बीएससी और एम ए राजनीति शास्त्र हिंदी प्राचीन इतिहास भूगोल समाजशास्त्र और संस्कृत में प्रवेश की प्रक्रिया गतिमान है सीटें सीमित है इच्छुक छात्र-छात्राएं 30 जुलाई तक महाविद्यालय में उपस्थित होकर अपना प्रवेश करा लें, सीटें पूरी हो जाने के बाद प्रवेश संभव नहीं होगा।
प्राचार्य डॉ अजय कुमार मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि
सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर से संबंधित महाविद्यालय में स्नातक स्तर पर कला संकाय में 800 सीटें विज्ञान संकाय में 420 सीटें तथा स्नातकोत्तर स्तर पर 60 -60 सीटें आवंटित हैं। प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है संबंधित छात्र छात्राएं समय से उपस्थित होगा अपना प्रवेश करा लें। प्राचार्य डॉ मिश्र ने बताया कि सेमेस्टर प्रणाली के अंतर्गत स्नातक तृतीय और पंचम सेमेस्टर की कक्षाएं 20 जुलाई से प्रारंभ हो जाएंगे जबकि स्नातक कला और विज्ञान संकाय के प्रथम सेमेस्टर की कक्षाएं 27 जुलाई से चलेंगी इसलिए उसके पूर्व अपना प्रवेश अवश्य करा लें।