19 अप्रैल दिन मंगलवार को लगेगा जनता दरबार नगर पालिका सिसवा बाजार में,

सिसवा बाजार महराजगंज| स्थानीय नगर पालिका परिषद सिसवा बाजार में 19 अप्रैल दिन मंगलवार को नगर पालिका परिषद कार्यालय में जनता दरबार लगेगा जिसमें स्थानीय विधायक प्रेम सागर पटेल जिला अधिकारी महाराजगंज व डूडा से संबंधित अधिकारी मौजूद रहेंगे|
उक्त जानकारी वर्तमान विधायक प्रेम सागर पटेल ने मंगलवार को जनता दरबार लगाए जाने के संदर्भ में जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के संदर्भ में ऑनलाइन ऑफलाइन भरे सभी अभ्यर्थी उपस्थित रहे, तथा आवास पास कराने के नाम पर नगर के गरीबों को लूटने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई कर गरीबों को न्याय दिलाने का प्रयास किया जाएगा तथा किसी प्रकार का प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार को खत्म करने का प्रयास किया जाएगा इसके अलावा नगर पालिका परिषद सिसवा बाजार की जनता अन्य समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा|