जयगुरुदेव संगत का भंडाराशाकाहारी बनो नशा छोड़ो के विचार पर मंथन350 शिष्यों ने भंडारे में लिया भाग

महाराजगंज l जय गुरुदेव परम पूज्य सतगुरु बाबा उमाकांत महाराज के निर्देश पर सोनपति महिला महाविद्यालय महाराजगंज में जयगुरुदेव संगत के सभी प्रेमी इकट्ठा हुए और त्रयोदशी गुरु महाराज का भंडारा मनाए जाने के क्रम में मासिक भंडारा आयोजित हुआ और गुरु पूर्णिमा का प्रसाद का वितरण हुआ l
और गुरु पूजन भी हुआ और 350 शिस्यो की उपस्थिति में प्रेमी सब लोग आए हुए थे भोजन भंडार के साथ में नशा मुक्ति और शाकाहारी का संदेश देने के लिए हमारी महाराजगंज जिले की संगत संपूर्ण जिले में घूम घूम कर के गांव-गांव में जाकर के यह संदेश देने का संकल्प लिया हैl
बाबा उमाकांत जी महाराज के निर्देश पर यह पूर्णिमा 2 महीने तक के प्रचार-प्रसार पूरे भारत में यह काफिला निकालकर के पोस्टर बैनर लगाकर के नशा मुक्त शाकाहारी का संदेश जन-जन के कानों तक पहुंचाने का है l महाराजगंज के सोनपति महिला महाविद्यालय में हम लोगों ने संकल्प लिया और गुरु का आदेश मानकर के हम लोग जो है नशा मुक्त शाकाहारी का प्रचार करेंगे और लोगों तक संदेश पहुंच जाएंगे भविष्य में आगे का समय अच्छा नहीं है बहुत खराब हैl
कार्यक्रम को सम्बोधित संगत के महामंत्री छेदी चौधरी ने कहा कि ने कहा कि गुरु महाराज के निर्देश पर भंडारे का आयोजन किया जा रहा है और गांव गांव में जाकर शाकाहारी बने बने और नशा मुक्त रहने के लिए जन जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगाl
जय गुरुदेव के परम शिष्य रामाज्ञा प्रसाद, जगदीश चौधरी सूर्यबली गुप्ता और राजू समस्त जयगुरुदेव संगत परिवार, समाज उपस्थित होकर के इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए हम लोगों ने निर्णय लिया, इसलिए यह संदेश जगह-जगह प्रसारण करने के लिए और जगह-जगह संदेश देने के लिए एक कमेटी की गठन बनाई गई है कि 5 की टोलियां जो है संपूर्ण ब्लॉक में महाराजगंज में यह संदेश देने के लिए कल से लोग निकल रहे हैं और 2 महीना हम लोग संकल्प लिए हैं कि यह संदेश पहुंचाया जाएगा आगे भविष्य में समय बहुत खराब आ रहा है खराब समय से बचने के लिए और कुदरत की मार से बचने के लिए सब लोग नशा मुक्त शाकाहार हो जाएंगे तो वहां आने वाली बीमारी से लोगों को मदद मिलेगी और खून खराबा नहीं होगा देश में बहुत भयंकर बीमारी लोग तकलीफ आने वाली है इसलिए महापुरुष को बचाना चाहते हैं सबको कि सब लोग नशा मुक्त शाकाहारी रहकर भगवान का एक घंटा आधा घंटा बैठकर प्रभु का भजन कीर्तन का जो है मिलेगा आप बीमारी से बचा जा रहा हैl